हरिद्वार: आज हम लोग तकनीक के उस दौर में हैं जहां हर चीज सोशल मीडिया से जुड़ी है. इसके इस्तेमाल से जहां कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं. आजकल तकनीक का इस्तेमाल सुविधा से ज्यादा अपराध के लिए होने लगा है. सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का ऐसा ही ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां एक फेसबुक यूजर ने साल 2019 में एक बच्चे का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसकी सजा उसे अब भुगतनी पड़ेगी.
अश्लील फोटो पर फेसबुक ने संज्ञान लेते हुए ये मामला नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल को सौंपा. साइबर क्राइम पोर्टल ने मामले को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत शिकायत दर्ज की . सोशल मीडिया पर हुए इस अपराध ने इतना तूल पकड़ा की ये मामला देहरादून के डीआईजी एसटीएफ कार्यालय तक पहुंच गया. जिसके बाद देहरादून एसटीएफ ने पूरा मामला हरिद्वार के एसपी क्राइम के संज्ञान में डाला.
पढ़ें-देहरादून: उत्तराखंड वन निगम को मुफ्त में जमीन देगा वन विभाग
वहीं इस मामले में हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई का कहना है कि साइबर क्राइम पोर्टल द्वारा की गई शिकायत के चलते हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया जैसे ही मामले में जांच पूरी होगी कार्रवाई की जाएगी.