हरिद्वार: जिले में शराब माफियाओं के नापाक हौसलों के बीच आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है, सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने हरिद्वार के दिनारपुर क्षेत्र में दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनने में प्रयोग होने वाला लहन और अन्य उपकरण बरामद हुआ, जिसे तुरंत नष्ट किया गया.
हरिद्वार में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण बिष्ट ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में हरिद्वार के दिनारपुर नाले में दबिश दी गई. दबिश के दौरान लगभग 2 हजार किलो लहन, कच्ची शराब बनाने के कई उपकरण और लगभग 5 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई.
लक्ष्मण बिष्ट ने बताया कि मौके से शराब माफिया भागने में सफल रहे, लेकिन आबकारी विभाग को दबिश के दौरान बड़ी संख्या में लहन और कच्ची शराब सहित अवैध शराब बनाने के उपकरण प्राप्त हुए. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.