हरिद्वारः उत्तराखंड के किसान गन्ने का बकाया भुगतान न होने से आंदोलित हैं. भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के सैकड़ों किसानों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर इकबालपुर शुगर मिल के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. धरने के बाद मिल प्रबंधक ने 1 हफ्ते में भुगतान करने का आश्वासन दिया. किसानों ने मिल प्रबंधक के आश्वासन पर धरना तो खत्म कर दिया लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनकी बकाया राशि नहीं दी गई तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य की शुगर मिलों पर गन्ना किसानों का 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया चला रहा है
भारतीय किसान यूनियन ने आज उत्तराखंड के किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान को लेकर सरकार और मिल प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यूनियन के सैकड़ों किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल के बाहर सरकार और मिल प्रबंधन को चेतावनी देने के लिए धरना दिया. किसानों की मांग है कि उनकी बकाया राशि शीघ्र दी जाए.
किसानों ने आरोप लगाया कि मिल पर किसानों का करीब 200 करोड़ बकाया चला आ रहा है. मिल प्रबंधक ने पहले उन्हें 26 जनवरी तक पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया था, मगर अभी तक भी नहीं दिया गया है. राज्य सरकार को भी किसानों की कोई चिंता नहीं है इसलिए भुगतान के लिए एक दिन का धरना दिया गया.
किसानों ने बताया कि मिल प्रबंधक ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है लेकिन किसानों ने उन्हें 2 हफ्ते में भुगतान की चेतावनी देते हुए धरना समाप्त कर दिया. यदि 2 सप्ताह में भी किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो किसान अनिश्चितकालीन धरना देंगे और राज्य सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे.
धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधियों से मिल प्रबंधक ने बातचीत की. मिल प्रबंधक का कहना है कि बैंकों के साथ उनकी लोन को लेकर बात चल रही है. बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही लोन मिलते ही किसानों का करीब 66 करोड़ का भुगतान कर दिया जाएगा
गन्ना भुगतान को लेकर किसान लगातार मिल प्रबंधक और सरकार को घेर रहे हैं, मगर किसानों का अब तक बकाया भुगतान नहीं हो सका है, अब किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, अब देखना है कि मिल प्रबंधक कब तक किसानों को बकाया देता है.