ETV Bharat / city

मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, डीएम ने सील किया क्षेत्र

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:08 PM IST

ज्वालापुर इलाके में दो मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर पूरे क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

haridwar news
मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

हरिद्वार: जिले के ज्वालापुर इलाके में दो लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर पूरे क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

दरअसल, दो दिन पहले श्रीनगर से लौटते समय कौडियाला के पास एक सड़क दुर्घटना में ज्वालापुर के गोल गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के पोस्टपार्टम के बाद कनखल स्थित श्मशान घाट पर दोनों का सामान्य रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. लेकिन अंतिम संस्कार के बाद दोनों मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच मचा हुआ है.

मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

यह भी पढ़ें: देवप्रयाग में पांच पुलिस कर्मी हुए क्वारंटाइन

आनन-फानन में डीएम सी, रविशंकर ने आदेश देकर पूरे क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. साथ ही दोनों मृतकों के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पहचान की जा रही है. वहीं इस मामले पर हरिद्वार डीएम ने कनखल स्थित श्मशान घाट और पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही स्थानीय पार्षद ने पूरे इलाके में हर व्यक्ति की सैंपलिंग की मांग की है.

हरिद्वार: जिले के ज्वालापुर इलाके में दो लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर पूरे क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

दरअसल, दो दिन पहले श्रीनगर से लौटते समय कौडियाला के पास एक सड़क दुर्घटना में ज्वालापुर के गोल गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के पोस्टपार्टम के बाद कनखल स्थित श्मशान घाट पर दोनों का सामान्य रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. लेकिन अंतिम संस्कार के बाद दोनों मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच मचा हुआ है.

मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

यह भी पढ़ें: देवप्रयाग में पांच पुलिस कर्मी हुए क्वारंटाइन

आनन-फानन में डीएम सी, रविशंकर ने आदेश देकर पूरे क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. साथ ही दोनों मृतकों के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पहचान की जा रही है. वहीं इस मामले पर हरिद्वार डीएम ने कनखल स्थित श्मशान घाट और पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही स्थानीय पार्षद ने पूरे इलाके में हर व्यक्ति की सैंपलिंग की मांग की है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.