हरिद्वार: झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बार देशराज कर्णवाल ने चैंपियन की मूंछों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सात दिन बाद देखना होगा कि चैंपियन किससे मूंछे कटवाते हैं. वहीं जब इस बारे में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से बात की गई तो वे इससे कन्नी काटते नजर आये.
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे देशराज कर्णवाल ने एक बार फिर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जुबानी वार किया है. कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन के साथ चल रहे उनके विवाद पर सात दिन बाद हाईकोर्ट से फैसला आने वाला है. जिसमें उन्हें न्याय मिल रहा है. कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन ने कहा था कि अगर वे ये केस हार जाएंगे तो वे मूंछे मुंडवा लेंगे. ऐसे में अब 7 दिन बाद देखना होगा कि चैंपियन क्या करते हैं.
पढ़ें-2019: उत्तराखंड का राजनीतिक सफरनामा, BJP अर्श और कांग्रेस फर्श पर
मूंछे कटवाने के बारे में उन्होंने कहा कि ये सवाल तो उन्हीं से पूछा जाना जाना चाहिए कि वे मूंछे कटवाएंगे या नहीं. कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने जो शपथ पत्र नॉमिनेशन में दिया है वह बिल्कुल सही है. उनके द्वारा कोई धोखाधड़ी नहीं की गई है. कर्णवाल ने कहा कि सरकार और संगठन उनसे जैसा कहेगा वो वैसा ही करेंगे.
पढ़ें-CAA और NRC पर बोले हरदा- कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं किया जाएगा लागू
देशराज कर्णवाल के सवाल पर जब मीडिया ने चैंपियन से बात की तो वे इससे कन्नी काटते हुए नजर आये. इस दौरान चैंपियन ने कहा कि आज शुभ दिन है इसलिए वे इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा कि कर्णवाल ने जो भी कहा है मेरा उससे कोई सरोकार नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि देशराज उनके छोटे भाई हैं तो उन्होंने कहा कि वह अगर छोटे भाई ही रहे तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
पढ़ें-B.A. में साल में दो बार मिलेगा एडमिशन, दूरस्थ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
इन दोनों ही विधायकों की जुबानी जंग ने संगठन और सरकार दोनों को ही परेशानी में डाला हुआ है. इसी विवाद के चलते संगठन ने चैंपियन को पार्टी से भी निष्कासित किया. उसके बाद भी ये विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी दोनों विधायकों को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है.