लक्सर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 1,985 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. आज लक्सर में एक 13 वर्षीय लड़की की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे इलाज के लिए हरिद्वार के आइसोलेशन वॉर्ड में भेजा गया है.
लक्सर के टांडा भागमल गांव की 13 वर्षीय लड़की की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें लड़की का परिवार 27 मई को दिल्ली की जनकपुरी से बस द्वारा हरिद्वार आया था. इन लोगों को भारत माता मंदिर के पास आश्रम भवन में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था. सभी के सैंपल 1 जून को जांच के लिए लैब भेज दिए गए थे. आज 13 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा
लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. लड़की को इलाज के लिए हरिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. इस बाबत ग्राम प्रधान मोतीराम ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार पहुंची 13 वर्षीय लड़की में कोरोना की पुष्टि हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है.