लक्सर: बहादरपुर खादर गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक नशेड़ी ने पड़ोस में रहने वाली एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. घटना में गर्भवती महिला के पेट पर चोट लग गई. जिससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव के ग्राम प्रधान का छोटा भाई बीते मंगलवार को नशे में धुत होकर गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुस गया. जहां उसने जमकर मारपीट और गाली-गलौज की. साथ ही उसने उस समय घर में मौजूद एक गर्भवती महिला से भी हाथापाई की. नशेड़ी युवक ने गर्भवती महिला के पेट पर लात और घूसों से वार किया. जिससे महिला घायल होकर जमीन पर गिर गई. घर में शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद वे गर्भवती महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने महिला के गर्भ में पल रहे शिशु को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन गर्भवती महिला को इलाज के लिए हरिद्वार के एक अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने महिला के पेट से मरे हुए बच्चों को बाहर निकाला. वहीं महिला के पति मोनू ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.