हरिद्वार: प्रदेश में गुटबाजी का शिकार कांग्रेस इन दिनों एकजुट नजर आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद कांग्रेसी एकाएक बीजेपी पर हमलावर हो गये हैं. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर मंच से पूर्व सीएम पर हुई इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मामले में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं.
जोत सिंह बिष्ट ने हरीश रावत पर दर्ज किये गये मुकदमे का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में जिन 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, सरकार उन लोगों पर भी कार्रवाई करे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मुकदमे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी नाम है. इसलिए सरकार उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाए.
पढ़ें- स्टिंग मामलाः हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरीके से हरीश रावत के साथ खड़ी है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मामले में एक वाक्य बोलने पर अगर सरकार हरीश रावत को अपराधी मानती है तो जिसने कांग्रेस की सरकार गिराने का षडयंत्र रचा उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व कांग्रेसी नेता विजय बहुगुणा के खिलाफ भी सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करने की बात कही.
पढ़ें- गरीब बच्चों के साथ मंत्री ने पांच सितारा होटल में की दीपावली सेलिब्रेट, लोगों ने कहा GOOD
बिष्ट ने कहा कि पत्रकार उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री के भाई का स्टिंग किया, उसमें साफ-साफ लेन-देन की बात सामने आई है उस पर मुख्यमंत्री मौन क्यों हैं? अगर उनमें नैतिकता है तो वो अपने पद से इस्तीफा दें. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार और सीबीआई का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगी. कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी और चरणबद्द तरीके से इसके लिए अभियान भी चलाएगी.
पढ़ें-विधि-विधान से बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने गवाह
हरीश रावत द्वारा मानव बम पर दिए गए बयान पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस बयान को देने में उनका मंतव्य है कि 18 मार्च 2016 का षड्यंत्र का खुलासा मानव बम का व्यक्ति जो करेगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के घर में एक बम फटेगा. उसमें जो दोषी है और अपराधी है उनके चेहरे बेनकाब होंगे. फिर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.