प्रयागराज/हरिद्वार: हाथ में कमंडल लिए, गले में रुद्राक्ष की माला पहने जैसे ही 18 इंच की लंबाई वाले बाबा मेला क्षेत्र में निकले, कि बाबा के साथ सेल्फी लेने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. एक के बाद एक लोग बाबा के साथ सेल्फी लेते नजर आए. हरिद्वार जूना अखाड़ा के महंत नारायण नंद गिरी की लंबाई 18 इंच है.
पढ़ें- मऊ: झंडारोहण के दौरान करंट लगने से एक अध्यापक और तीन छात्र झुलसे
महंत नारायण नंद गिरी बताते है कि जब तक माता-पिता जीवित थे तब तक वो उनके साथ रहते थे, उनके माता पिता का स्वर्गवास हो गया, तब वो सन्यासी बन गये. बाबा ने बताया कि वो चार भाई-बहन हैं और साल 2009 में लगे कुम्भ हरिद्वार में जूना अखाड़े के महंत आंनद गिरी से उन्होंने दीक्षा ली और संन्यासी बन गये.
18 इंच की लंबाई के वजह से देश-दुनिया में बनी पहचान
बता दें, बाबा की लंबाई 18 इंच की है. उनका कहना है कि वो प्रयागराज कुंभ में बाबा सबसे छोटे बाबा के नाम से पहचाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 50 साल हो गई है और अब उनको एक कान से कम सुनाई देता है. अब लोगों ने भिक्षा नहीं मांगते सिर्फ संत महत्माओं से भिक्षा लेकर पेट पालते हैं.