हल्द्वानी: प्रदेश में इन्वेस्टर समिट होने के कई महीनों बाद भी उद्योगों को लगाने के लिए लागू किए गए सिंगल विंडो सिस्टम का काम शुरू नहीं हो पाया है. सिंगल विंडो सिस्टम लागू न हो पाने के कारण एमओयू का काम रुका हुआ है. जिससे युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं.
बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नैनीताल जिले के लिए छोटे और लघु उद्योग लगाने के लिए 19 एमओयू साइन किए गए थे, जिसमें 200 करोड़ रुपए के इन्वेस्ट के साथ ही पहाड़ के युवाओं को स्वरोजगार देना है. लेकिन अभी तक 19 एमओयू में सिर्फ 2 एमओयू पर काम हो पाया है. जबकि बाकी एमओयू फाइलों में ही अटका हुआ है. बताया जा रहा है कि सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के बावजूद भी उद्यमियों को भूमि अधिग्रहण से लेकर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने तक कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते इन एमओयू का काम रुका हुआ है.
पढ़ें:पिथौरागढ़: मुनस्यारी में दरकी हरड़िया नाले पर बने पुल की नींव, बड़े हादसे की आशंका
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार कंबोज ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा इन एमओयू पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. दो उद्योगों को स्थापित किया जा चुका है. इसके साथ ही बाकी उद्योग जल्द शुरू होंगे, जिससे जिले के काफी युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.