हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में राहुल गांधी के समर्थन में कार्यक्रम किया. जिसमें यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. कांग्रेस अब गुटबाजी की राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर खड़ी है.
सुमित भल्लर ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी ने पूरे देश में झंडा बुलंद किया है. जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. साथ ही कहा कि हार-जीत अलग विषय है. राहुल गांधी को ही नहीं सभी को चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
ये भी पढ़े: नशे की गिरफ्त में पहाड़, 8 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
भुल्लर ने कहा की राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे देश में कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे.