हल्द्वानी: देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हल्द्वानी सब्जी मंडी को सप्ताह में शनिवार और रविवार को बंद रखा जा रहा है. संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मंडी प्रशासन ने मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें.
हल्द्वानी मंडी के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने कहा कि मंडी में संक्रमण के खतरे के मद्देनजर व्यापारियों की सहमति के बाद हल्द्वानी मंडी को शनिवार और रविवार को बंद रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी में रोजाना भारी संख्या में कई राज्यों से व्यापारी और वाहन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंच रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें: 16 मई तक बंद रहेंगे न्यायालय, महत्वपूर्ण सुनवाई पर जिला न्यायाधीश लेंगे फैसला
ऐसे में व्यापारियों और आम आदमी की सुरक्षा के मद्देनजर मंडी प्रशासन ने मंडी को बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही बंदी के दौरान पूरी मंडी को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी की सैनिटाइज करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, जो मंडी के अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में प्रवेश करने वाले लोगों को सख्ती से कोविड-19 के नियमों का पालन करा जा रहा है.