ETV Bharat / city

परीक्षण के बाद खुले में फेंकी जा रही PPE किट, रेलवे स्टेशन बना कूड़ा घर - प्रदेश में अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी

प्रदेश में अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के मेडिकल परीक्षण में इस्तेमाल की जा रही पीपीई किट जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास फेंकी जा रही हैं. इससे लोगों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है.

haldwani news
खुले में फेंकी जा रही PPE किट
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:58 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में भारी संख्या में गुजरात, अहमदाबाद और कई अन्य राज्यों से प्रवासी ट्रेनों के माध्यम से जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. यात्रियों के पहुंचने के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कर थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. इसमें भारी संख्या में मेडिकल टीम और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. एक ओर जहां इन प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण हो रहा है, वहीं इस्तेमाल की गई पीपीई किट को रेलवे स्टेशन के पास खुले में फेंका जा रहा है. इससे रेलवे स्टेशन में गंदगी का ढेर लग गया है.

खुले में फेंकी जा रही PPE किट.

बता दें कि ट्रेनों से लौट रहे प्रवासियों को संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल की टीम पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स देने का काम कर रही है. वहीं इसमें जमकर लापरवाही भी की जा रही है. यात्रियों के मेडिकल के दौरान पहनी हुई पीपीई कीट, मास्क, ग्लब्स और यात्रियों द्वारा प्रयोग किए गए पानी की बोतल भारी मात्रा में लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर में किनारे फेंके जा रहे हैं. इससे कभी भी संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर मेडिकल परीक्षण के दौरान इस्तेमाल हुई पीपीई किट को खुले में फेंकने से उसे जानवर भी खा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री

इस मामले में प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आर के चतुर्वेदी का कहना है कि सीएमओ से पत्राचार किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन से बात करनी चाही तो जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन एक दूसरे का हवाला देकर पीछे हट गए. फिलहाल खुले में फेंके गए कचरे से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है और लोगों को भी हानि हो रही है.

हल्द्वानी: प्रदेश में भारी संख्या में गुजरात, अहमदाबाद और कई अन्य राज्यों से प्रवासी ट्रेनों के माध्यम से जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. यात्रियों के पहुंचने के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कर थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. इसमें भारी संख्या में मेडिकल टीम और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. एक ओर जहां इन प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण हो रहा है, वहीं इस्तेमाल की गई पीपीई किट को रेलवे स्टेशन के पास खुले में फेंका जा रहा है. इससे रेलवे स्टेशन में गंदगी का ढेर लग गया है.

खुले में फेंकी जा रही PPE किट.

बता दें कि ट्रेनों से लौट रहे प्रवासियों को संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल की टीम पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स देने का काम कर रही है. वहीं इसमें जमकर लापरवाही भी की जा रही है. यात्रियों के मेडिकल के दौरान पहनी हुई पीपीई कीट, मास्क, ग्लब्स और यात्रियों द्वारा प्रयोग किए गए पानी की बोतल भारी मात्रा में लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर में किनारे फेंके जा रहे हैं. इससे कभी भी संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर मेडिकल परीक्षण के दौरान इस्तेमाल हुई पीपीई किट को खुले में फेंकने से उसे जानवर भी खा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री

इस मामले में प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आर के चतुर्वेदी का कहना है कि सीएमओ से पत्राचार किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन से बात करनी चाही तो जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन एक दूसरे का हवाला देकर पीछे हट गए. फिलहाल खुले में फेंके गए कचरे से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है और लोगों को भी हानि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.