ETV Bharat / city

प्याज जमाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने की छापेमारी, स्टॉकिस्ट को दिए निर्देश - प्याज स्टॉक रखने के दिए निर्देश

प्याज के बढ़े हुए दामों को लेकर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने कुमाऊं की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में छापामारी की. साथ ही व्यापारियों को मानक के अनुरूप ही प्याज स्टॉक रखने के निर्देश दिए.

sub-collector raids
उपजिलाधिकारी की छापेमारी
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:53 PM IST

हल्द्वानी: देशभर में बढ़ें हुए प्याज की मंहगाई अब केंद्र और राज्य सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों के लिए स्टॉक निर्धारित मानक तय कर दिया है. शासन के होलसेल व्यापारी द्वारा 250 कुंतल प्याज स्टॉक रखने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन कुमाऊं के सबसे बड़ी सब्जी मंडी में छापामारी की. व्यापारियों को मानक के अनुरूप ही प्याज स्टॉक रखने के निर्देश दिए.

उपजिलाधिकारी की छापेमारी

छापेमारी के दौरान होलसेलर दुकानदारों के पास मानक से कम स्टॉक पाए गए. शासन के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी मंडी में छापेमारी की और प्याज के होलसेल व्यापारियों के स्टॉक और उनके स्टॉक रजिस्टर को जांच की. इस दौरान कई दुकानदारों के पास मानक से कम मात्रा में प्याज स्टॉक पाया गया. उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप ही प्याज की स्टॉक करें.

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: बिना अनुमति हो रही प्लाटिंग, चैन की नींद सो रहे अफसर

वहीं, कोई भी दुकानदार द्वारा प्याज की जमाखोरी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मंडी में लगे प्याज स्टॉल पर लोगों को 70 रुपये प्रति किलो रेट से प्याज भी वितरण किया. साथ ही कहा कि जो भी उपभोक्ता प्याज खरीदना चाहते हैं, वह अपना पहचान-पत्र दिखाकर 70 रुपये प्रति किलो की रेट से मंडी के स्टॉल से प्याज ले सकते हैं.

हल्द्वानी: देशभर में बढ़ें हुए प्याज की मंहगाई अब केंद्र और राज्य सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों के लिए स्टॉक निर्धारित मानक तय कर दिया है. शासन के होलसेल व्यापारी द्वारा 250 कुंतल प्याज स्टॉक रखने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन कुमाऊं के सबसे बड़ी सब्जी मंडी में छापामारी की. व्यापारियों को मानक के अनुरूप ही प्याज स्टॉक रखने के निर्देश दिए.

उपजिलाधिकारी की छापेमारी

छापेमारी के दौरान होलसेलर दुकानदारों के पास मानक से कम स्टॉक पाए गए. शासन के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी मंडी में छापेमारी की और प्याज के होलसेल व्यापारियों के स्टॉक और उनके स्टॉक रजिस्टर को जांच की. इस दौरान कई दुकानदारों के पास मानक से कम मात्रा में प्याज स्टॉक पाया गया. उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप ही प्याज की स्टॉक करें.

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: बिना अनुमति हो रही प्लाटिंग, चैन की नींद सो रहे अफसर

वहीं, कोई भी दुकानदार द्वारा प्याज की जमाखोरी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मंडी में लगे प्याज स्टॉल पर लोगों को 70 रुपये प्रति किलो रेट से प्याज भी वितरण किया. साथ ही कहा कि जो भी उपभोक्ता प्याज खरीदना चाहते हैं, वह अपना पहचान-पत्र दिखाकर 70 रुपये प्रति किलो की रेट से मंडी के स्टॉल से प्याज ले सकते हैं.

Intro:sammry- प्याज जमाखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन की छापामारी मानक के अनुसार ही प्याज स्टॉक रखने के दिए निर्देश।

एंकर- प्याज की महंगाई केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए व्यापारियों के लिए स्टॉक निर्धारित मानक तय कर दिया है। शासन के होलसेल व्यापारी द्वारा ढाई सौ कुंतल प्याज स्टॉक रखने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हल्द्वानी के कुमाऊ के सबसे बड़े सब्जी मंडी में छापामारी कि और व्यापारियों को मानक के अनुरूप ही प्याज स्टॉक रखने के निर्देश दिए। छापामारी के दौरान होलसेलर दुकानदारों के पास मानक से कम स्टॉक पाए गए।


Body:शासन के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी मंडी में छापामारी की और प्याज के होलसेल व्यापारियों के स्टॉक और उनके स्टॉक रजिस्टर को जांच की। इस दौरान कई दुकानदारों के पास मानक से कम मात्रा में प्याज स्टॉक पाया गया। उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप है प्याज की स्टॉक करें कोई भी दुकानदार द्वारा प्याज की जमाखोरी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मंडी में लगे प्याज स्टॉल पर लोगों को ₹70 प्रति किलो रेट से प्याज भी वितरण किया और कहा कि जो भी उपभोक्ता प्याज खरीदना चाहता है वह अपना पहचान पत्र दिखाकर ₹70 प्रति किलो की रेट से मंडी के स्टॉल से प्याज कर सकता है।

बाइट- विवेक राय उपजिलाधिकारी हल्द्वानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.