हल्द्वानी: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन और कृषि कल्याण योजना के तहत प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की शुरुआत की जा रही है. योजना के तहत 11 जिलों का चयन किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस का संघर्ष से टूटता नाता, संगठन के हालात भी बदतर
इन जिलों के दुधारू पशुओं में नस्ल सुधार कर नई तकनीकी अपनाई जाएगी, जिससे दुग्ध क्रांति को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में 100 गांव का चयन किया गया है. इसके तहत 100 पशु उत्पादकों को जोड़ा जाएगा व दुधारू पशुओं के नस्ल की सुधार कर भारतीय नस्ल के साहिवाल, गिर, रेड सिंधी सहित अधिक उच्च नस्ल सुधार का कृत्रिम गर्भधारण कराया जाएगा. इससे दूध उत्पादन में वृद्धि हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: सीएयू चुनावः पदाधिकारियों में दिखने लगी गुटबाजी, 14 सदस्य चुने जाने हैं
अपर निदेशक पीसी कांडपाल ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ एक सितंबर से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में हर साल 10 हजार पशुओं की नस्ल सुधारने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इस योजना के तहत काम करने वाले पशु डॉक्टरों को प्रोत्साहन के तौर पर डेढ़ सौ रुपये प्रति पशु अतिरिक्त मिलेगा.