हल्द्वानी: नगर में आयोजित होना वाली कुमाऊं की 130 साल पुरानी रामलीला का समापन रावण और मेघनाथ के पुतला दहन के साथ किया जाएगा. मंगलवार को दशहरे के मौके पर हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में 60 फीट के रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा. वहीं, इस बार पर्यावरण के मद्देनजर इको फ्रेंडली रावण बनाया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश बहेड़ी के रहने वाले 70 वर्षीय शंभू बाबा 55 सालों से हल्द्वानी के रामलीला के लिए पुतला तैयार कर रहे हैं. शंभू बाबा के मुताबिक इस बार हल्द्वानी में रावण के पुतले को ऊंचाई 60 फुट होगी. इस बार रावण रथ पर बैठे हुए दिखाया जाएगा. पुतले को तैयार करने के लिए 20 कारीगर 20 दिनों से रात दिन काम कर रहे हैं.
पढ़ें: कांग्रेस के बागियों ने बीजेपी की नाक में किया दम, आखिर बागावत करने को क्यों आमादा हैं बागी?
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने इको फ्रेंडली पुतले जलाने का निर्णय लिया है. यानी कि पुतलो में जो आतिशबाजी का इस्तेमाल होगा उसमें से धुआं कम निकलेगा, साथ ही पटाखों का भी कम प्रयोग किया जाएगा.