ETV Bharat / city

हल्द्वानी में 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश, उफान पर नदी, नाले, प्रशासन अलर्ट

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:46 PM IST

जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी, नालें उफान पर बह रहे हैं. साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

Breaking News

हल्द्वानी: जिले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार देर शाम से बारिश जारी है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं. साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

हल्द्वानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश और प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तंत्र को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़: उत्तराखंड में सभी फसलों का मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, परंपरागत फसलों से मिलेगा फायदा

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर होने वाले लैंडस्लाइड को देखते हुए 37 स्थान चिन्हित किए गए हैं. और लैंडस्लाइड होने पर तुरंत रास्ता खोले जाने के लिए जेसीबी सहित सरकारी तंत्र को लगाया गया है.

साथ ही बताया कि जिला प्रशासन ने आम जनता को बरसात के दौरान नदियां के किनारे ना जाने के निर्देश दिए हैं. राहगीरों को चेतावनी दी है कि सड़क के रपटों पर पानी का बहाव तेज होने पर रपटे पार न करें.

हल्द्वानी: जिले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार देर शाम से बारिश जारी है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं. साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

हल्द्वानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश और प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तंत्र को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़: उत्तराखंड में सभी फसलों का मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, परंपरागत फसलों से मिलेगा फायदा

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर होने वाले लैंडस्लाइड को देखते हुए 37 स्थान चिन्हित किए गए हैं. और लैंडस्लाइड होने पर तुरंत रास्ता खोले जाने के लिए जेसीबी सहित सरकारी तंत्र को लगाया गया है.

साथ ही बताया कि जिला प्रशासन ने आम जनता को बरसात के दौरान नदियां के किनारे ना जाने के निर्देश दिए हैं. राहगीरों को चेतावनी दी है कि सड़क के रपटों पर पानी का बहाव तेज होने पर रपटे पार न करें.

Intro:sammry- 24 घंटे से बरसात जारी जिला प्रशासन अलर्ट ।( विजुअल वाइट मेल से उठाएं)

एंकर- करीब 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात के बाद नैनीताल जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ सहित मैदानी इलाकों में रविवार देर शाम से बरसात जारी है। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिला है। बरसात के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन और नदी नाले उफान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलग है।


Body:रविवार शाम से रुक-रुक कर हो रही बरसात के साथ सोमवार को भी बरसात जारी है ।नैनीताल जिले सहित तराई के इलाकों में प्री मानसून ने दस्तक दे दिया है। लगातार हो रही बरसात और मानसून की दस्तक देने के साथ ही जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तंत्र को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथी पहाड़ों के सड़कों पर होने वाले लैंडस्लाइड के मद्देनजर वहां 37 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां जेसीबी सहित सरकारी तंत्र को लगाया गया है जिससे कि लैंडस्लाइड होते ही तुरंत रास्ता को खोला जा सके। साथ ही जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट किया है कि बरसात के दौरान नदियां के किनारे ना जाएं। इसके अलावा राहगीरों को भी चेतावनी दी है कि सड़क के रपटों पर अगर पानी का भाव ज्यादा हो तो उसको पार न करें। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया है कि अगर सड़क के रपटों में पानी आता है तो यातायात को रोका जाए।

बाइट -विनोद कुमार सुमन डीएम नैनीताल


Conclusion:भीषण गर्मी के चलते काठगोदाम गौला बैराज का जलस्तर काफी नीचे गिर गया था ।24 घंटे से हो रहे बरसात से गौला बैराज का जलस्तर मैं भी इजाफा हुआ है। इसी तरह अगर पहाड़ों पर लगातार दो दिनों तक बरसात होता है गोला नदी सहित आसपास की नदियां उफान पर आ जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.