ETV Bharat / city

पहलगाम ITBP बस हादसे में पिथौरागढ़ का जवान शहीद, CM धामी ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बस हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया. पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी दिनेश सिंह बोहरा आईबीपी में तैनात थे. पहलगाम बस हादसा उनके लिए भी जानलेवा साबित हुआ. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिनेश सिंह बोहरा के निधन पर दुख जताया है.

young martyr
जवान शहीद
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 9:43 AM IST

पिथौरागढ़/हल्द्वानी: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास मंगलवार को चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं. परिवार वालों को देर शाम दिनेश के शहीद होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही घर और गांव में शोक व्याप्त है. वहीं जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है.

अरुणाचल से अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में आए थे दिनेश: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर स्थित भुरमुनी गांव निवासी आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने परिवार को जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे. इसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में शहीद चंद्रशेखर हरबोला का इंतजार, ऑपरेशन मेघदूत में शामिल साथी ने साझा की यादें

पहलगाम में मंगलवार को हुआ था ITBP बस हादसा: ITBP की बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क से नदी में गिर गई. सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. बस में 39 जवान सवार थे. हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं.

सात साल पहले हुई थी शादी, तीन साल की है बेटी: 32 वर्षीय दिनेश आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे. दिनेश सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी. उनकी तीन साल की बेटी है. दिनेश अपने घर में सबसे बड़े थे. उनके छोटे भाई राकेश बोहरा हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी हैं. शहादत की सूचना मिलने पर पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबी बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

गांव में हिलजात्रा और घी त्यार स्थगित: दिनेश सिंह की शहादत की खबर मिलने के बाद भुरमुनी गांव में आज होने वाला घी त्यार महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता ललित धानिक ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां चल रही थीं. सभी ग्रामीण इसमें जुटे हुए थे. तभी दुखद समाचार मिलने के बाद हर कोई गम में डूब गया. उन्होंने बताया कि इस बार गांव में हिलजात्रा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 38 साल पहले ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए थे चंद्रशेखर, सियाचीन में मिला पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

दिनेश बोहरा दो महीने पहले आए थे घर: आईबीपी में तैनात दिनेश सिंह बोहरा दो महीने पहले ही घर आए थे. उनकी तीन साल की बेटी को दो महीने पहले ही पिथौरागढ़ शहर के एक स्कूल में प्रवेश दिलाया है. दिनेश की पत्नी बच्ची के साथ नगर में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं.

पिथौरागढ़/हल्द्वानी: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास मंगलवार को चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं. परिवार वालों को देर शाम दिनेश के शहीद होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही घर और गांव में शोक व्याप्त है. वहीं जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है.

अरुणाचल से अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में आए थे दिनेश: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर स्थित भुरमुनी गांव निवासी आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने परिवार को जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे. इसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में शहीद चंद्रशेखर हरबोला का इंतजार, ऑपरेशन मेघदूत में शामिल साथी ने साझा की यादें

पहलगाम में मंगलवार को हुआ था ITBP बस हादसा: ITBP की बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क से नदी में गिर गई. सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. बस में 39 जवान सवार थे. हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं.

सात साल पहले हुई थी शादी, तीन साल की है बेटी: 32 वर्षीय दिनेश आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे. दिनेश सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी. उनकी तीन साल की बेटी है. दिनेश अपने घर में सबसे बड़े थे. उनके छोटे भाई राकेश बोहरा हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी हैं. शहादत की सूचना मिलने पर पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबी बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

गांव में हिलजात्रा और घी त्यार स्थगित: दिनेश सिंह की शहादत की खबर मिलने के बाद भुरमुनी गांव में आज होने वाला घी त्यार महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता ललित धानिक ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां चल रही थीं. सभी ग्रामीण इसमें जुटे हुए थे. तभी दुखद समाचार मिलने के बाद हर कोई गम में डूब गया. उन्होंने बताया कि इस बार गांव में हिलजात्रा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 38 साल पहले ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए थे चंद्रशेखर, सियाचीन में मिला पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

दिनेश बोहरा दो महीने पहले आए थे घर: आईबीपी में तैनात दिनेश सिंह बोहरा दो महीने पहले ही घर आए थे. उनकी तीन साल की बेटी को दो महीने पहले ही पिथौरागढ़ शहर के एक स्कूल में प्रवेश दिलाया है. दिनेश की पत्नी बच्ची के साथ नगर में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं.

Last Updated : Aug 17, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.