हल्द्वानी: नेशनल यूनियन स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने आज सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रमोट किए जाने पर छात्र-छात्राओं से अगली कक्षाओं में फीस न ली जाए. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में थाली बजाकर सरकार के खिलाफ अपनी मांग को रखते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
जिलाध्यक्ष विशाल भोजक के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में थाली बजाकर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दैरान प्रदर्शन कर निजी और सरकारी महाविद्यालयों के एक सेमेस्टर की फीस माफ करने की मांग की. साथ ही प्रमोट किए जाने पर छात्र-छात्राओं से अगली कक्षाओं में फीस नहीं देने की मांग की. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है की लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाई है. सरकार को निजी और सरकारी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से एक सेमेस्टर की फीस नहीं लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके कक्षाओं में प्रमोट तो कर दिया गया है, लेकिन उनसे अगली कक्षाओं में प्रवेश के दौरान फीस वसूली जा रही है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि अगली कक्षा में प्रवेश के दौरान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से फीस न ली जाए. साथ ही एक सेमेस्टर का फीस भी माफ की जाए. कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.