ETV Bharat / city

उत्तराखंड को कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता देख सांसद भट्ट ने जताई चिंता, अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे है उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

haldwani news
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ ली बैठक.
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:17 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:37 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको लेकर नैनीनात-उधम सिंह नगर सीटे से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का सुझाव दिया. सांसद भट्ट ने कोरोना पर गंभीरता व्यक्त करते हुए सभी जिले के अधिकारियों को बाहर से आ रहे प्रवासियों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था करने की बात कही.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ ली बैठक.

सांसद भट्ट ने शनिवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सहित जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही लगातार प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को धैर्य से काम लेना है. इस दौरान भट्ट ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को सलाह दी कि वह पूरी तरह से क्वारंटाइन रहें. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उनकी हर संभव मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ाता जा रहा दावानल का कहर

भट्ट ने ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों से प्रवासियों को अपना परिवार समझकर उनके साथ सामंजस्य बनाए रखने की अपील की. साथ ही प्रवासियों का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रामण के इस लड़ाई में अपना योगदान देने की बात कही. जिससे इस महामारी से निपटा जा सके. इस दौरान भट्ट ने कहा कि जिले के कई निजी अस्पतालों से बैठक की जा चुकी है. सभी निजी अस्पताल अब सरकारी रेट पर आम आदमी का इलाज करेंगे. जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना स्पेशलिस्ट बनाया गया है. ऐसे में मरीजों आसानी से इलाज कर सकेंगे.

हल्द्वानी: प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको लेकर नैनीनात-उधम सिंह नगर सीटे से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का सुझाव दिया. सांसद भट्ट ने कोरोना पर गंभीरता व्यक्त करते हुए सभी जिले के अधिकारियों को बाहर से आ रहे प्रवासियों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था करने की बात कही.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ ली बैठक.

सांसद भट्ट ने शनिवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सहित जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही लगातार प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को धैर्य से काम लेना है. इस दौरान भट्ट ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को सलाह दी कि वह पूरी तरह से क्वारंटाइन रहें. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उनकी हर संभव मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ाता जा रहा दावानल का कहर

भट्ट ने ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों से प्रवासियों को अपना परिवार समझकर उनके साथ सामंजस्य बनाए रखने की अपील की. साथ ही प्रवासियों का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रामण के इस लड़ाई में अपना योगदान देने की बात कही. जिससे इस महामारी से निपटा जा सके. इस दौरान भट्ट ने कहा कि जिले के कई निजी अस्पतालों से बैठक की जा चुकी है. सभी निजी अस्पताल अब सरकारी रेट पर आम आदमी का इलाज करेंगे. जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना स्पेशलिस्ट बनाया गया है. ऐसे में मरीजों आसानी से इलाज कर सकेंगे.

Last Updated : May 27, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.