ETV Bharat / city

पुलिस ने लौटाए 23 लाख रुपये के मोबाइल फोन, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:55 PM IST

मोबाइल सेल ने गुम हुए 23 लाख रुपये से अधिक कीमत के 217 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन्हें इनके वास्तविक हकदारों को लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

Mobile phones worth Rs 23 lakh recovered
23 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद

हल्द्वानी: पुलिस ने गुम हुए 217 मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ ही उनके वास्तविक हकदारों को लौटा दिया गया है. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.

इस बारे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस ने मोबाइल सेल का गठन किया था. उन्होंने बताया कि बरामद किए मोबाइल को संबंधित लोगों को लौटाया जा चुका है. भट्ट ने कहा कि खोए हुए मोबाइल के आईएमईआई (IMEI) नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल आदि से इन्हें बरामद किया गया है. बरामद किए गए मोबाइल फोन काफी कीमती हैं.

ये भी पढ़ें - विकासनगर: 45 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पैडलर की भी मिली जानकारी

उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक के बीच खोए हुए मोबाइल के आईएमईआई नंबर सर्विलांस के माध्यम से लगाए गए थे, जिसके बाद टीम द्वारा यह मोबाइल फोन बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि आम जनता की सहूलियत को देखते हुए मोबाइल सेल का गठन किया गया है जहां मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा बेहतर काम करते हुए उनके मोबाइल फोन लौटा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाए जाने का काम किया जा रहा है.

हल्द्वानी: पुलिस ने गुम हुए 217 मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ ही उनके वास्तविक हकदारों को लौटा दिया गया है. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.

इस बारे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस ने मोबाइल सेल का गठन किया था. उन्होंने बताया कि बरामद किए मोबाइल को संबंधित लोगों को लौटाया जा चुका है. भट्ट ने कहा कि खोए हुए मोबाइल के आईएमईआई (IMEI) नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल आदि से इन्हें बरामद किया गया है. बरामद किए गए मोबाइल फोन काफी कीमती हैं.

ये भी पढ़ें - विकासनगर: 45 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पैडलर की भी मिली जानकारी

उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक के बीच खोए हुए मोबाइल के आईएमईआई नंबर सर्विलांस के माध्यम से लगाए गए थे, जिसके बाद टीम द्वारा यह मोबाइल फोन बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि आम जनता की सहूलियत को देखते हुए मोबाइल सेल का गठन किया गया है जहां मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा बेहतर काम करते हुए उनके मोबाइल फोन लौटा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाए जाने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.