हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहर के आवारा जानवरों को हरा चारा खिलाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर लॉकडाउन के दौरान गाय और अन्य पशुओं को चारा उपलब्ध कराया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए पशुओं को चारा खिलाया.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राशन सहित कई तरह का अपना सहयोग कर रहे हैं. उसी तरह युवा कांग्रेस की टीम शहर के आवारा जानवरों तक चारा पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जानवरों को चारा का संकट खड़ा हो गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पशुओं को चारा देकर मानवता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां जानवर भूखे मर रहे हैं. ऐसे में इस तरह का नेक काम करने वाले पुण्य के भागी हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून: पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई वाहन जलकर राख
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि लॉकडाउन 3.0 समाप्त हो गया है. आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने इस मुहिम को स्थगित कर दिया है. वहीं अब जानवरों को आस-पास से चारा मिलना शुरू हो गया है. जरूरत पड़ने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना योगदान देंगे.