हल्द्वानी: कई महीनों से लगातार मंदी का दौर झेल रहे बाजारों में धनतेरस के मौके पर रौनक दिखी. लोगों ने इस मौके पर जमकर खरीदारी की. जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. सुबह से देर शाम तक बाजार लोगों से गुलजार रहे. धनतेरस के दिन बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई. बात अगर कुमाऊं मंडल की करें तो धनतेरस के मौके पर बाजारों में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सबसे ज्यादा कारोबार सर्राफा बाजार में देखने को मिला.
सोने-चांदी का कारोबार रहा सबसे ज्यादा
धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ और फलदाई होता है. सोना-चांदी खरीदने से पूरे साल सुख समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के मौके पर पिछले साल की तुलना में इस साल कारोबार में थोड़ी गिरावट आई है. कुमाऊं मंडल में इस साल करीब 80 करोड़ के आसपास का सर्राफे का कारोबार हुआ.
ऑटो सेक्टर में भी जमकर हुई खरीदारी
मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर में भी धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी हुई. लोगों ने दोपहिया और चौपहिया वाहनों की खरीदारी की. कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले हल्द्वानी में ऑटो सेक्टर का बड़ा काम है. ऐसे में कुमाऊं मंडल में धनतेरस पर करीब 500 चौपहिया वाहन और करीब 1000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है. इसके अलावा 80 से अधिक छोटे कमर्शियल और बड़े कमर्शियल वाहनों की भी बिक्री दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि ऑटो सेक्टर में करीब 120 करोड़ से अधिक की बिक्री देखी गई है.
पढ़ें-स्टिंग मामलाः हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला
धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. बिना बर्तन खरीदे धनतेरस अधूरा माना जाता है. इस मौके पर बर्तन बाजारों में भी जमकर कारोबार देखा गया. पिछले साल की तुलना में इस साल बर्तन के कारोबार में इजाफा देखा जा रहा है. धनतेरस के मौके पर करीब 8 करोड़ से अधिक का बर्तन का कारोबार हुआ है.
पढ़ें-ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर
बात अगर इलेक्ट्रॉनिक बाजार की करें तो यहां भी लोगों ने खूब खरीदारी की. लोग सुबह से ही शोरूम पर दिखाई दिये. इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में कई नए-नए आइटम आने से लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह था. मोबाइल, कंप्यूटर ,लैपटॉप दुकानों पर भी जमकर भीड़ देखी गई. इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार 10 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.
पढ़ें-हरियाणा : निर्दलीयों के बूते सरकार बनाएगी BJP, गोपाल कांडा और रणजीत चौटाला दिल्ली रवाना
अगर बात मिठाई, ड्राई फ्रूट और तोहफे के कारोबार की करें तो यहां भी बिक्री 5 करोड़ के आसपास रही. इसके अलावा कपड़े और फर्नीचर के कारोबार के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों को भी लोगों ने जमकर खरीदा. कुल मिलाकर कहा जाये तो धनतेरस के दिन सुस्त पड़ चुके बाजारों को एक नई रफ्तार मिली है जोकि आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत है.