हल्द्वानी: वन विभाग क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए 3 वाहनों को सीज किया है. वहीं, वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज का है. जहां वन विभाग की गश्ती टीम ने हल्द्वानी-किच्छा राजमार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली और एक पिकअप वाहन को सीज किया है. बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को रोकने के लिए घेराबंदी की थी.
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज अवैध खनन ले जा रहे तीन वाहनों को सीज किया गया है और खनन माफिया की तलाश की जा रही है.