ETV Bharat / city

DRDO का आधुनिक कोविड सेंटर तैयार, रक्षा मंत्री और CM करेंगे वर्चुअली उद्घाटन - सांसद अजय भट्ट

हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाया जा रहा अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे.

Haldwani DRDO Hospital
Haldwani DRDO Hospital
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:09 AM IST

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बनाए जाने वाले डीआरडीओ के कोविड-19 हॉस्पिटल का मंगलवार यानी आज रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट मौजूद रहेंगे.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हॉस्पिटल के निर्माण में देर हुई है. हॉस्पिटल अब बनकर तैयार हो चुका है. ऐसे में अब मरीजों को सहूलियत मिलेगी, जिसका शुभारंभ आज किया जाएगा.

DRDO का आधुनिक कोविड अस्पताल बनकर तैयार.

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कर ली गई हैं. मंगलवार यानी आज से कोविड मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 375 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर युक्त बनाएंगे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो इस अस्पताल का सबसे ज्यादा फायदा लोगों को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इस अस्पताल को तैयार किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस अस्थाई अस्पताल का नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर रखा गया है. अस्पताल के निर्माण हो जाने से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि अस्पताल को पूरी तरह से हाईटेक है. यहां ऑक्सीजन बेड के अलावा किसी और वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं. साथ ही बच्चों में संक्रमण फैलने के दौरान उनको उचित इलाज मिल सकेगा.

पढ़ें- जुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

माननीय ही उड़ा रहे हैं कोविड नियमों की धज्जियां

कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए सरकार कई तरह के नियम लागू किए हैं. माननीय ही अपने कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ता और अधिकारी उनसे चिपके नजर आए.

सीएम के बयान का बचाव

वहीं, सीएम के चीनी वाले बयान पर अजय भट्ट ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहने का अर्थ कुछ और था लेकिन कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री का मंशा इस महामारी में लोगों तक कैसे राहत पहुंचाई जाए इस उद्देश्य से उन्होंने कहा था.

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बनाए जाने वाले डीआरडीओ के कोविड-19 हॉस्पिटल का मंगलवार यानी आज रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट मौजूद रहेंगे.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हॉस्पिटल के निर्माण में देर हुई है. हॉस्पिटल अब बनकर तैयार हो चुका है. ऐसे में अब मरीजों को सहूलियत मिलेगी, जिसका शुभारंभ आज किया जाएगा.

DRDO का आधुनिक कोविड अस्पताल बनकर तैयार.

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त कर ली गई हैं. मंगलवार यानी आज से कोविड मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 375 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर युक्त बनाएंगे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो इस अस्पताल का सबसे ज्यादा फायदा लोगों को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इस अस्पताल को तैयार किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस अस्थाई अस्पताल का नाम जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर रखा गया है. अस्पताल के निर्माण हो जाने से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि अस्पताल को पूरी तरह से हाईटेक है. यहां ऑक्सीजन बेड के अलावा किसी और वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं. साथ ही बच्चों में संक्रमण फैलने के दौरान उनको उचित इलाज मिल सकेगा.

पढ़ें- जुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

माननीय ही उड़ा रहे हैं कोविड नियमों की धज्जियां

कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए सरकार कई तरह के नियम लागू किए हैं. माननीय ही अपने कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ता और अधिकारी उनसे चिपके नजर आए.

सीएम के बयान का बचाव

वहीं, सीएम के चीनी वाले बयान पर अजय भट्ट ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहने का अर्थ कुछ और था लेकिन कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री का मंशा इस महामारी में लोगों तक कैसे राहत पहुंचाई जाए इस उद्देश्य से उन्होंने कहा था.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.