हल्द्वानीः उत्तराखंड में राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. चुनावी सरगर्मियों के तहत दलों के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी कर रहे हैं. इसी के तहत भाजपा के नेता और उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से राज्य में कोई भी परिवर्तन होने वाला नहीं है.
गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले अपने अंदर परिवर्तन करने की जरूरत है. क्योंकि जो परिवर्तन होने वाला था, वह तो राज्य की जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में कर चुकी है. लिहाजा, अब कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि परिवर्तन यात्रा निकालने से उत्तराखंड में कोई भी परिवर्तन होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने का किया ऐलान, बोले- 6 महीने में दूंगा एक लाख नौकरी
वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. कुमाऊं मंडल के कांग्रेस मीडिया प्रभारी दीपक बलुटिया ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से राज्य की जनता में एक अच्छा संदेश गया है. भाजपा के राज में महंगाई चरम पर है. राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें इतनी आगे बढ़ चुकी हैं कि आम आदमी घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहा है. लिहाजा, कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव चाहती है.