ETV Bharat / city

अवैध कब्जे पर नगर निगम की कार्रवाई, नजूल की भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स को गिराया - हल्द्वानी नजूल भूमि पर अतिक्रमण

हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर अवैध तरीके से बन रहे कॉम्प्लेक्स को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान अवैध कब्जाधारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

Haldwani Municipal Corporation
हल्द्वानी न्यूज
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:52 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध रूप से बन रहे कॉम्प्लेक्स पर नगर निगम ने जेसीबी चलाते हुए ध्वस्त कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम और जिला प्रशासन ने भारी फोर्स भी तैनात किया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जा धारियों और नगर निगम की टीम के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई, लेकिन नगर निगम की टीम ने बन रहे कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

नगर निगम ने नजूल की भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स को गिराया.

सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने बताया कि बनफूलपुरा क्षेत्र के कंपनी बाग में नजूल की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना के बाद नगर आयुक्त के निर्देश के बाद पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को गिराने का काम किया गया.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 4 बीघा भूमि पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का निर्माण को नहीं रोका गया, जिसके बाद मजबूरन नगर निगम को कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करना पड़ा है.

पढ़ें- बुजुर्ग के सीने में धड़क रहा महिला का दिल, दुनिया से जाते वक्त दे गई नई जिंदगी

अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो जिसके मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. इस दौरान अतिक्रमण कारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों के मोबाइल बंद रहे. बताया जा रहा है कि उच्च स्तरीय कोई दबाव न हो जिस को देखते हुए अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए.

बताया जा रहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 200 करोड़ से अधिक इस भूमि पूर्व में भी बेचा जा चुका है. अब फिर से कॉम्प्लेक्स बनाकर अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा था. वहीं, सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि अन्य अतिक्रमण की भी जांच की जाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध रूप से बन रहे कॉम्प्लेक्स पर नगर निगम ने जेसीबी चलाते हुए ध्वस्त कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम और जिला प्रशासन ने भारी फोर्स भी तैनात किया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जा धारियों और नगर निगम की टीम के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई, लेकिन नगर निगम की टीम ने बन रहे कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

नगर निगम ने नजूल की भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स को गिराया.

सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने बताया कि बनफूलपुरा क्षेत्र के कंपनी बाग में नजूल की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना के बाद नगर आयुक्त के निर्देश के बाद पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को गिराने का काम किया गया.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 4 बीघा भूमि पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का निर्माण को नहीं रोका गया, जिसके बाद मजबूरन नगर निगम को कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करना पड़ा है.

पढ़ें- बुजुर्ग के सीने में धड़क रहा महिला का दिल, दुनिया से जाते वक्त दे गई नई जिंदगी

अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो जिसके मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. इस दौरान अतिक्रमण कारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों के मोबाइल बंद रहे. बताया जा रहा है कि उच्च स्तरीय कोई दबाव न हो जिस को देखते हुए अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए.

बताया जा रहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 200 करोड़ से अधिक इस भूमि पूर्व में भी बेचा जा चुका है. अब फिर से कॉम्प्लेक्स बनाकर अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा था. वहीं, सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि अन्य अतिक्रमण की भी जांच की जाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.