ETV Bharat / city

अजय भट्ट ने शहीदों को किया नमन, कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' पर कसा तंज

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:29 PM IST

केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' पर भी जमकर तंज कसा है.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानीः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे. अजय भट्ट ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया. इस दौरान उन्होंने तीन सितंबर से कांग्रेस की शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद परिवर्तन के दौर से गुजर रही है.

अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आपसी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी परिवर्तन यात्रा का कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस का कभी भी जन सरोकार से कोई नाता नहीं रहा है, लंबे समय तक सरकार में रहने के बावजूद स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

अजय भट्ट ने शहीदों को किया नमन

वहीं रोजगार की दिशा में भी कांग्रेस ने कभी सोचा नहीं, सिर्फ जनता को भ्रम पैदा करना कांग्रेस का काम रह गया है. किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस राजनीति कर रही है. ऐसे में उनकी परिवर्तन यात्रा सिर्फ खानापूर्ति है.

ये भी पढ़ेंः शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

इस दौरान अजय भट्ट ने हल्द्वानी के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की. अजय भट्ट ने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करार दिया.

हल्द्वानीः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे. अजय भट्ट ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया. इस दौरान उन्होंने तीन सितंबर से कांग्रेस की शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद परिवर्तन के दौर से गुजर रही है.

अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आपसी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी परिवर्तन यात्रा का कोई अर्थ नहीं है. कांग्रेस का कभी भी जन सरोकार से कोई नाता नहीं रहा है, लंबे समय तक सरकार में रहने के बावजूद स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

अजय भट्ट ने शहीदों को किया नमन

वहीं रोजगार की दिशा में भी कांग्रेस ने कभी सोचा नहीं, सिर्फ जनता को भ्रम पैदा करना कांग्रेस का काम रह गया है. किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस राजनीति कर रही है. ऐसे में उनकी परिवर्तन यात्रा सिर्फ खानापूर्ति है.

ये भी पढ़ेंः शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

इस दौरान अजय भट्ट ने हल्द्वानी के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की. अजय भट्ट ने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करार दिया.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.