देहरादून: शनिवार को रायपुर थाना क्षेत्र के सतीवाला बाग में एक 48 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस दौरान महिला का बेटा आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पढ़ें: शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सुजीता थापा का बेटा शराब का आदी था. जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. बीती रात सुजीता का अपने बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इस दौरान महिला के बेटे ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: देहरादून की खूबसूरत वादियों में तमन्ना चलाएंगी बंदूक
वहीं, रायपुर थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण महिला और उसके पुत्र के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.