ETV Bharat / city

देहरादून स्मार्ट सिटी के ढीले काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अफसरों की लगाई क्लास

author img

By

Published : May 26, 2022, 7:41 AM IST

Updated : May 26, 2022, 10:54 AM IST

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक ली. परियोजना के ढीले काम पर मंत्री ने नाराजगी जताई. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को व्यवहारिक बनाया जाए. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यों की उपयोगिता का डाटा उपलब्ध कराने को कहा.

Dehradun Smart City News
देहरादून स्मार्ट सिटी समाचार

देहरादून: बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में देहरादून शहर क्षेत्र के सभी विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे. इस बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ देहरादून डीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के कामों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई.

स्मार्ट सिटी के ढीले काम से मंत्री नाराज: स्मार्ट सिटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल स्मार्ट सिटी के कामों से काफी नाराज नजर आये. उन्होंने सभी कामों की विस्तृत सूचना उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना को व्यवहारिक बनाया जाये. उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये. बैठक में निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजना को कितने नागरिक उपयोग कर रहे हैं, इस सम्बन्ध में डाटा उपलब्ध कराया जाये. इस सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक भी किया जाये.

दून स्मार्ट सिटी का काम ढीला

आधुनिकीकरण और उच्चीकरण का आदेश: प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी का आधुनिकीकरण और उच्चीकरण करने का निर्देश दिये. इस मिशन में 24 घंटे बिजली, पानी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा दी जायेगी. अभी तक स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, ई कलेक्ट्रेट, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सिस्टम परियोजना पूर्ण हो चुकी है. डीआईसीसी के माध्यम से 500 सीसीटीवी कैमरों, स्मार्ट टायलेट, दून लाइब्रेरी, स्मार्ट जल आपूर्ति संवर्द्धन का कार्य चल रहा है. घंटाघर से दिलाराम चौक, बहल चौक से आराघर, प्रिंस चौक से आराघर, घंटाघर से किसान नगर मार्ग पर स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित कार्य चल रहे हैं. यहां पर मल्टी यूटिलिटी डक, ड्रेनेज, सीवर और जल आपूर्ति के कार्य होने हैं.

अभी ये है कार्य की प्रगति: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पलटन बाजार में पैदल यात्रीकरण में 49 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. शेष कार्य प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. 05 बसों का संचालन जून से प्रथम सप्ताह तक शुरू किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा सफाई की 42 मशीनें नगर निगम को उपलब्ध कराई जायेंगी. उन्होंने कहा कि 206 ट्यूबवेल को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर निगम को 02 जटायु मशीन, 02 स्वीपिंग मशीन, 01 कॉम्पैक्टर, 02 ड्रेन क्लीनिंग मशीन उपलब्ध कराई गयी हैं.
ये भी पढ़ें: 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत

ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज: प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 02 कॉम्पैक्टर, 20 हाकर टीपर, 20 ई कार्टेज की मशीनें 05 जून तक दिये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य कर रही एजेन्सी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. स्मार्ट सिटी के समस्त कार्यों की आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं. पीपीपी मोड पर स्मार्ट पोल का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत परेड ग्राउण्ड में जो कार्य किये जा रहे हैं वह 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

देहरादून: बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में देहरादून शहर क्षेत्र के सभी विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे. इस बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ देहरादून डीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के कामों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई.

स्मार्ट सिटी के ढीले काम से मंत्री नाराज: स्मार्ट सिटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल स्मार्ट सिटी के कामों से काफी नाराज नजर आये. उन्होंने सभी कामों की विस्तृत सूचना उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना को व्यवहारिक बनाया जाये. उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये. बैठक में निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजना को कितने नागरिक उपयोग कर रहे हैं, इस सम्बन्ध में डाटा उपलब्ध कराया जाये. इस सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक भी किया जाये.

दून स्मार्ट सिटी का काम ढीला

आधुनिकीकरण और उच्चीकरण का आदेश: प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी का आधुनिकीकरण और उच्चीकरण करने का निर्देश दिये. इस मिशन में 24 घंटे बिजली, पानी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा दी जायेगी. अभी तक स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, ई कलेक्ट्रेट, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सिस्टम परियोजना पूर्ण हो चुकी है. डीआईसीसी के माध्यम से 500 सीसीटीवी कैमरों, स्मार्ट टायलेट, दून लाइब्रेरी, स्मार्ट जल आपूर्ति संवर्द्धन का कार्य चल रहा है. घंटाघर से दिलाराम चौक, बहल चौक से आराघर, प्रिंस चौक से आराघर, घंटाघर से किसान नगर मार्ग पर स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित कार्य चल रहे हैं. यहां पर मल्टी यूटिलिटी डक, ड्रेनेज, सीवर और जल आपूर्ति के कार्य होने हैं.

अभी ये है कार्य की प्रगति: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पलटन बाजार में पैदल यात्रीकरण में 49 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. शेष कार्य प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. 05 बसों का संचालन जून से प्रथम सप्ताह तक शुरू किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा सफाई की 42 मशीनें नगर निगम को उपलब्ध कराई जायेंगी. उन्होंने कहा कि 206 ट्यूबवेल को अपग्रेड किया जा रहा है. नगर निगम को 02 जटायु मशीन, 02 स्वीपिंग मशीन, 01 कॉम्पैक्टर, 02 ड्रेन क्लीनिंग मशीन उपलब्ध कराई गयी हैं.
ये भी पढ़ें: 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत

ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज: प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 02 कॉम्पैक्टर, 20 हाकर टीपर, 20 ई कार्टेज की मशीनें 05 जून तक दिये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य कर रही एजेन्सी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. स्मार्ट सिटी के समस्त कार्यों की आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं. पीपीपी मोड पर स्मार्ट पोल का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत परेड ग्राउण्ड में जो कार्य किये जा रहे हैं वह 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 26, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.