1. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 80% तक मिलेगी सब्सिडी
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सचिवालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव ने PMKSY-PDMC के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 55% से बढ़ाकर 80% करने का फैसला लिया.
2. मॉनसून सीजन के लिए कुमाऊं में बंद हुआ खनन, सरकार को मिला 227 करोड़ का राजस्व
नदियों से होने वाले खनन से राज्य सरकार को 227 करोड़ का राजस्व मिला है. गौला नदी ने सबसे ज्यादा 186 करोड़ का राजस्व दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने मॉनसून सीजन में आने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारी पहले से ही करने के आदेश दिए हैं.
3. श्रीनगर में गंदगी का ढेर, सिस्टम फेल! अलकनंदा नदी किनारे जलाया जा रहा कूड़ा
ईटीवी भारत ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों का हाल दिखाया है. इस रिपोर्ट में श्रीनगर का हाल देखिए, कैसे कूड़े को खुले में ही डाला जा रहा और फिर उसे अलकनंदा जैसी पवित्र नदियों में बहा दिया जाता है.
4. अपणी बोली-अपणी पछ्याण! दून विवि में गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी में कर सकेंगे कोर्स
दून विश्वविद्यालय में अब गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में सर्टिफाइड कोर्स कर सकेंगे. जिसकी शुरूआत इस शैक्षणिक सत्र से होगा. इस मुहिम से युवा पीढ़ी अपनी लोक-बोलियों से रूबरू हो सकेंगे और अपनी संस्कृति से सीधे शिक्षा के माध्यम से जुड़ पाएंगे.
5. राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू, CM धामी बोले- अध्यात्म का केंद्र बनेगा अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. राम मंदिर का गर्भगृह कमल की आकृति का आठ कोण वाला होगा. इसकी दीवार 6 फिट मोटी होगी, जिसका बाहरी हिस्सा पिंक स्टोन का होगा.
6. बिहार की महिला के साथ 60 हजार की ठगी, चारधाम के लिए ऑनलाइन बुक की थी गाड़ी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा इन दिनों साइबर अपराधियों के निशाने पर है. साइबर ठग कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो कभी गाड़ियों और होटलों की एडवांस बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार की एक महिला से जुड़ा हुआ है, जिससे गाड़ी की बुकिंग के नाम पर 60 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई.
7. 'बच्चों की पढ़ाई अच्छे से कराना', पत्नी को बोल युवक ने नहर में लगाई छलांग
सहारनपुर जिले के एक व्यक्ति ने विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में नहर में कूदकर आत्हमत्या कर ली. पुलिस को अभीतक उसकी बॉडी नहीं मिली है, न ही आत्महत्या की वजहों का पता चला है. हालांकि मरने से पहले युवक ने अपनी पत्नी को कहा कि बच्चों की पढ़ाई अच्छे से कराना.
8. इंश्योरेंस के नाम पर महिला से 14 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
रामनगर में इंश्योरेंस के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां महिला से 14 लाख रुपए की ठगी हो गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
9. उत्तराखंड मौसमः इन 3 जिलों में रहें सावधान!, दोपहर बाद बरस सकते हैं बदरा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. इससे बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
10. Diesel Petrol price: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के रेट जारी, जानें अपने शहर के दाम
देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बदलाव हुआ है. पेट्रोल के दाम में 10 और डीजल के दाम में 12 पैसे की कमी देखी गई है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 6-6 पैसे की कमी हुई है. वहीं, रुद्रपुर में आज सिर्फ डीजल के दाम 7 पैसे बढ़े हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.