देहरादून: मोबाइल वीडियो एप टिक टॉक युवाओं में खासा चर्चित हो चुका है. जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस अब टिक टॉक के जरिए युवाओं को जागरुक करेगी. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने टिक टॉक अकाउंट भी शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि फिलहाल कुछ दिनों तक इसका ट्रायल किया जाएगा. इस दौरान जागरूकता के वीडियो तैयार कर टिक टॉक के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाएंगे.
बता दें कि टिक टॉक वीडियो के जरिए पुलिस युवाओं को नशे से बचने, यातायात नियमों का पालन करने और अन्य नियम-कायदों की जानकारी देगी. फिलहाल इसका ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल सफल रहने पर इसका बड़े स्तर पर प्रयोग किया जा सकता है.
पढ़ें: रिस्पना और बिंदाल नदी के पुनर्जीवीकरण की प्रक्रिया तेज, CM ने अधिकारियों को दिया 2 साल का वक्त
वहीं, पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि युवाओं की बात उनके अंदाज में ही पेश की जाएगी, ताकि वह बेहतर तरीके से समझ सकें. अभी तक पुलिस की ओर से पोस्टर, फेसबुक, ट्वीटर आदि के माध्यम से सुझाव भेजे जाते रहे हैं.
टिक टॉक पर उत्तराखंड पुलिस को फॉलो करने के लिए टिक टॉक मोबाइल ऐप पर @uttarakhandpolice टाइप करें. उत्तराखंड पुलिस का पेज खुलेगा, जिसके नीचे ही फॉलो का बटन होगा. इसे फॉलो करें. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की ओर से जो भी वीडियो पोस्ट की जाएगी, उसे आप कभी भी देख और सुन सकेंगे.