देहरादून: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कुल 999 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसकी वजह से आम जनता दहशत में है. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिजनों में कोरोना की पुष्टि के बाद अब प्रदेश के मंत्रिमंडल में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सतपाल महाराज और उनके परिजन एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: विदेशी उत्पादों को अर्धसैनिक कैंटीन से बाहर किए जाने का फैसला वापस लिया गया
कोरोना संक्रमण की दहशत को देखते हुए अब प्रदेश के मंत्रीगण 'वर्क फ्रॉम होम' के तहत सभी शासकीय कार्यों को संभालने का मन बना चुके हैं. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों का घरों से ही काम करना सुरक्षापूर्ण होगा. ऐसे में मंत्री रेखा आर्य एहतियात बरतते हुए अगले कुछ दिनों तक घर से ही अपने सभी शासकीय कार्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभालेंगी.