ETV Bharat / city

BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी - uttarakhand assembly election 2022

उत्तराखंड भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रबंधन समिति में नियुक्त किए गए नेताओं के समीकरण को देखते हुए कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि जिसकी जितनी हैसियत है, उसी हिसाब से जिम्मेदारी मिली है. वहीं त्रिवेंद्र को कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Bjp_election_management
BJP चुनाव प्रबंधन समिति
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 7:37 PM IST

देहरादून: भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति में 35 अलग-अलग विभागों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. वहीं चुनाव प्रबंधन समिति में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के नामों से उनकी हैसियत का भी आकलन किया जा रहा है.

निशंक-बलूनी को बड़ी जिम्मेदारी: भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति में राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र प्रमुख बनाया गया है.

त्रिवेंद्र रावत से किनारा: भाजपा में 35 विभागों की चुनाव प्रबंधन समिति में मौजूद तकरीबन 100 से अधिक पदाधिकारियों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कहीं भी शामिल नहीं किया गया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लगातार आलाकमान और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा त्रिवेंद्र रावत से किनारा किया जा रहा है. लिहाजा यह त्रिवेंद्र रावत की राजनीतिक पहुंच को कहीं ना कहीं कमजोर कर रहा है.

अब अभियान समिति पर टकटकी

ये भी पढ़ें: बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े के पंचों ने किया फैसला

चुनाव अभियान समिति पर टकटकी, नवरात्रों में होगी जारी: राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा ने अभी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. चुनाव प्रबंधन समिति केवल आगामी विधानसभा चुनाव में मैनेजमेंट देखने का काम करेगी. लेकिन चुनाव प्रबंधन समिति से ज्यादा पावरफुल चुनाव अभियान समिति को माना जाता है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को इस समिति में शामिल किया जाएगा और अगर चुनाव प्रबंधन समिति में किसी बड़े चेहरे को शामिल नहीं किया जाता है तो यह उसके लिए बहुत बड़ा बैकड्रॉप होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अपने चुनाव अभियान समिति की घोषणा आने वाले नवरात्रों में करने जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा का आगामी मुख्यमंत्री का चेहरा इसी चुनाव अभियान समिति में से कोई एक हो सकता है.

uttarakhand-bjp-leaders-are-now-eyeing-the-campaign-committee
BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद

क्या बोले मदन कौशिक: चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा का रोडमैप तैयार हो चुका है. चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जा चुका है और अब पूरी तैयारियों के साथ चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बलबीर गिरि, जिन्हें महंत नरेंद्र गिरि बना गए अपना उत्तराधिकारी

दुष्यंत गौतम क्या बोले: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के साथ-साथ 35 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. उनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी उन्हें लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. इसके साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर सुचारू व्यवस्था चले इसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है.

uttarakhand-bjp-leaders-are-now-eyeing-the-campaign-committee
BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद,

CM पुष्कर धामी ने ये कहा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा संगठन के भीतर चुनाव के प्रबंधन की एक कार्य शैली है. उसी कार्य शैली के तहत चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. उसी के तहत बनाई गई समिति फोकस होकर काम करेगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

अजय टम्टा बोले: चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक अजय टम्टा ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी तन्मयता के साथ और अपने सहयोगी के साथ मिलकर करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की विजय 2017 के चुनाव में हुई. इस बार हम 60 पार के नारे के साथ पार्टी आगे बढ़ा रहे हैं.

देहरादून: भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति में 35 अलग-अलग विभागों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. वहीं चुनाव प्रबंधन समिति में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के नामों से उनकी हैसियत का भी आकलन किया जा रहा है.

निशंक-बलूनी को बड़ी जिम्मेदारी: भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति में राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को घोषणा पत्र प्रमुख बनाया गया है.

त्रिवेंद्र रावत से किनारा: भाजपा में 35 विभागों की चुनाव प्रबंधन समिति में मौजूद तकरीबन 100 से अधिक पदाधिकारियों में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कहीं भी शामिल नहीं किया गया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि लगातार आलाकमान और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा त्रिवेंद्र रावत से किनारा किया जा रहा है. लिहाजा यह त्रिवेंद्र रावत की राजनीतिक पहुंच को कहीं ना कहीं कमजोर कर रहा है.

अब अभियान समिति पर टकटकी

ये भी पढ़ें: बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े के पंचों ने किया फैसला

चुनाव अभियान समिति पर टकटकी, नवरात्रों में होगी जारी: राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा ने अभी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. चुनाव प्रबंधन समिति केवल आगामी विधानसभा चुनाव में मैनेजमेंट देखने का काम करेगी. लेकिन चुनाव प्रबंधन समिति से ज्यादा पावरफुल चुनाव अभियान समिति को माना जाता है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को इस समिति में शामिल किया जाएगा और अगर चुनाव प्रबंधन समिति में किसी बड़े चेहरे को शामिल नहीं किया जाता है तो यह उसके लिए बहुत बड़ा बैकड्रॉप होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अपने चुनाव अभियान समिति की घोषणा आने वाले नवरात्रों में करने जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा का आगामी मुख्यमंत्री का चेहरा इसी चुनाव अभियान समिति में से कोई एक हो सकता है.

uttarakhand-bjp-leaders-are-now-eyeing-the-campaign-committee
BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद

क्या बोले मदन कौशिक: चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा का रोडमैप तैयार हो चुका है. चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जा चुका है और अब पूरी तैयारियों के साथ चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बलबीर गिरि, जिन्हें महंत नरेंद्र गिरि बना गए अपना उत्तराधिकारी

दुष्यंत गौतम क्या बोले: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के साथ-साथ 35 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. उनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी उन्हें लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. इसके साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर सुचारू व्यवस्था चले इसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है.

uttarakhand-bjp-leaders-are-now-eyeing-the-campaign-committee
BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद,

CM पुष्कर धामी ने ये कहा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा संगठन के भीतर चुनाव के प्रबंधन की एक कार्य शैली है. उसी कार्य शैली के तहत चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. उसी के तहत बनाई गई समिति फोकस होकर काम करेगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

अजय टम्टा बोले: चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक अजय टम्टा ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी तन्मयता के साथ और अपने सहयोगी के साथ मिलकर करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की विजय 2017 के चुनाव में हुई. इस बार हम 60 पार के नारे के साथ पार्टी आगे बढ़ा रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.