देहरादून: बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में आ रही लगातार अनियमितता की शिकायतों के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की. यूकेडी नेताओं ने क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है.
कोविड-19 के दौर में उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में हो रही असुविधा इन दिनों सुर्खियों में है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की. नेताओं ने प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में हो रही असुविधा को लेकर अवगत कराया. इस मौके पर यूकेडी नेताओं ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लाखों की संख्या में घर लौट रहे प्रवासियों के भविष्य को लेकर भी सरकार की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: मंत्री रेखा आर्य ने गिनाए पूर्व उपनिदेशक सुजाता सिंह के घोटाले, कहा- इस बार उनका बचना मुश्किल
वहीं दूसरी तरफ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं द्वारा दी गई जानकारी को संज्ञान में लिया. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि लगातार क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों के भविष्य को लेकर सरकार द्वारा तैयार की जा रही योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी.