देहरादून: नये साल से पहले उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार देर शाम राज्य में तैनात 17 आईपीएस और 5 यूपीएस अफसरों के तबादले किये हैं. जिनमें कई एसपी पद के अधिकारी भी शामिल हैं.
इन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी संभाल रहे आईजी अमित सिन्हा को फायर सर्विस व सतर्कता विजिलेंस में पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर नई तैनाती दी गई है.
- पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आईपीएस एपी अंशुमान को पीएसी के अतिरिक्त पुलिस दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर दिया गया है.
- पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी आईपीएस पूरन सिंह रावत को वर्तमान दायित्व के अलावा अतिरिक्त पुलिस मानव अधिकार में नई जिम्मेदारी महानिरीक्षक के तौर पर भी दी गई है.
- रुद्रप्रयाग जिले की कमान संभाल रहे पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नई तैनाती के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है.
- हरिद्वार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस नवनीत सिंह को नई जिम्मेदारी के रूप में रुद्रप्रयाग जिले की कमान एसपी के तौर पर दी गई है.
- पिथौरागढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को नई तैनाती के रूप में हल्द्वानी क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है.
- चंपावत जिले की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस अधीक्षक आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को नई जिम्मेदारी के रूप में सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस अधीक्षक की नई तैनाती दी गई है.
- बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी निभा रहीं पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को नई तैनाती के रूप में पिथौरागढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- नैनीताल यातायात पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल को नई जिम्मेदारी के रूप में बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक के तौर पर दी गई है.
- हरिद्वार जिले में यातायात व्यवस्था को संभाल रहे आईपीएस मंजूनाथ टीसी को नई जिम्मेदारी के तौर पर सेनानायक आईआरबी द्वितीय के साथ छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच के अध्यक्ष पद पर भी बरकरार रखा गया है. उत्तराखंड जेल के जिम्मेदारी निभा रहे आईजी डॉक्टर पीवीके प्रसाद को नई जिम्मेदारी के रूप में कारागार विभाग के अतिरिक्त सीआईडी अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
- देहरादून जिले की कमान संभाल रहे आईपीएस अरुण मोहन जोशी प्रमोशन पाकर डीआईजी बने हैं. ऐसे में उनको देहरादून जिले की कप्तान की जिम्मेदारी डीआईजी के पद पर भी बरकरार रखी गई है.
- पीएसी सहायक पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस राजीव स्वरूप को नई जिम्मेदारी के रूप में प्रशिक्षण उपमहानिरीक्षक का नया पद दिया गया है.
- कुंभ मेला 2021 व सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें सेनानायक आईआरबी द्वितीय के दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 व सेनानायक 40 पीएसी की नई जिम्मेदारी दी गई है.
- हरिद्वार जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस आयुष अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार की नई जिम्मेदारी दी गई है.
- पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता में जिम्मेदारी निभा रहे डीआईजी कृष्ण कुमार वी.के. को नई जिम्मेदारी के रूप में अपर सचिव घर का नया पद दिया गया है.
राज्य पुलिस सेवा यूपीएस अफसरों के तबादलों की सूची
- अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल की जिम्मेदारी निभा रहे राजीव मोहन को नई तैनाती के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नैनीताल बनाया गया है.
- उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी निभा रहे स्वप्न किशोर को नई जिम्मेदारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की के पद नई तैनाती दी गई है.
- उप सेनानायक आईआरबी प्रथम की जिम्मेदारी निभा रहे राजेश कुमार भट्ट को नई जिम्मेदारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय काशीपुर उधम सिंह नगर में भेजा गया है.
- उप सेना नायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी निभा रहे उत्तम सिंह नेगी को नई जिम्मेदारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल में तैनाती दी गई है.
बता दें इससे पहले उत्तराखंड के 7 आईपीएस अधिकारियों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला. अलग-अलग पदों में तैनात 7 आईपीएस अफसरों की डीपीसी (डायरेक्ट प्रमोशन कमिशन) शुक्रवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कर दी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर--
नए साल पर पुलिस अधिकारियों को तोहफा, देहरादून SSP समेत 7 अफसरों का प्रमोशन