देहरादून: राज्य में फिलहाल पुराने नियमों के तहत ही वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं. ट्रैफिक निदेशालय सरकार के शासनादेश का इंतजार कर रहा है. नई दरे क्या होगी इस पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद नई दरों के हिसाब से चालान किया जाएगा. वहीं, ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने कहा कि यातायात निदेशालय जनता से अपील कर रहा है कि नई दरों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ यातायात के नियमो का पालन करें.
बता दें कि ट्रैफिक को लेकर केंद्र सरकार के शासनादेश के बाद राज्य सरकार ने कुछ नियमों में संशोधन किया है. अब शासनदेश के रूप में नए नियम राज्य में लागू होंगे. जब तक नए नियमों का संदेश नहीं आता तब तक पुराने नियमों पर ही चालान काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
पढ़ें: मीलों कंधों पर लादकर वृद्धा को पहुंचाया हॉस्पिटल, उच्च शिक्षा मंत्री के विधानसभा की तस्वीर
वहीं, यातायात निदेशालय ने आश्वासन दिया है कि नियमों का पालन करने वालों पर किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस आम लोगों को नियमों के प्रति पुलिस जागरूक कर रही हैं. यातायात निदेशक केवल खुराना का कहना है कि सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई पुलिसकर्मी किसी को परेशान करता है तो उसकी शिकायत की जाए.
यातायात निदेशक केवल खुराना ने कहा कि निदेशालय ने सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.