देहरादून: गुरुवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड संस्कृति साहित्य कला परिषद के प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया. प्रेक्षागृह के उद्घाटन के साथ ही राजधानी में भारत रंग महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. देहरादून में आयोजित होने वाला 21वां भारत महोत्सव 6 दिनों तक चलेगा. जिसमें न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के नाटकों का भी मंचन किया जाएगा.
21वें भारत महोत्सव के पहले दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नाट्य मंचन का जमकर आनंद उठाया. 21वां भारत रंग महोत्सव 12 फरवरी तक चलेगा. भारत रंग महोत्सव में कुल सात नाटकों का मंचन किया जाएगा. जिनमें से 4 भारतीय और 3 विदेशी नाटक शामिल हैं.
पढ़ें-डोईवाला: जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती
उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के गाथा नाट्य दल द्वारा डेढ़ घंटे के हिंदी नाटक की प्रस्तुति दी गयी. संस्कृति विभाग राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साथ मिलकर 21वें भारत रंग महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. 7 फरवरी को भारत रंग महोत्सव में असमिया भाषा में नाटक का मंचन किया जाएगा.