विकासनगर: पुलिस ने शिमला बाईपास से लगते जंगलों में गोकशी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के ही अभियुक्तों खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.
कुल्हाल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से मामले की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिमला बाईपास से लगते जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 36 किलो. से साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा को भी बुलाया गया.
पढ़ें-थराली: गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों का चलना हुआ दूभर
पशु चिकित्सक ने घटनास्थल से बरामद मांस की गोवंश होने की पुष्टि की. जिसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ विकासनगर थाने में गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले में जांच करते हुए आगे की कार्रवाई करने जा रही है.