देहरादून: राजधानी में होली के बाद झंडे जी मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 13 मार्च को ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आयोजन होना है. ऐसे में करोना वायरस की आशंका को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएमओ ने मेले का निरीक्षण किया.
ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आयोजन 13 मार्च को होना है. जिसमें देश के विभिन्न जगहों से संगत और लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष इंतजामात किये गये हैं.
वायरस के बचाव के मद्देनजर मेला स्थल पर दो थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं. इसके आलावा मेला स्थल पर डॉक्टरों की पांच टीम और एम्बुलेंस भी लगाई गई है. यह टीम संदिग्ध मरीजों का तुरंत इलाज करेगी.
पढ़ें- यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी
सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने बताया कि झंडे जी मेला समिति ने कोरोना सक्रमण को देखते हुए कईं इंतजाम किये हैं. सीएमओ ने बताया उन्होंने महंत से मुलाकात कर भारत सरकार की गाइडलाइंस की प्रति भी दी है.