देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बीते रोज हरक सिंह रावत से फोन पर बात की थी. जिसमें उन्होंने सांप और नेवले का उदाहरण देकर हरक सिंह रावत को आपदा में साथ मिलकर काम करने की बात कही थी. उनके इस बयान पर अब एक बागी नेता सुबोध उनियाल का बयान सामने आया है. सुबोध उनियाल ने हरीश रावत के सांप और नेवले वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा यह बेहद हास्यास्पद बात है कि हरीश रावत खुद को सांप बता रहे हैं.
उत्तराखंड के सियासी गलियारों में बीते रोज सांप और नेवले को लेकर खूब सियासत हुई. सांप और नेवले के बयान पर हंसी ठहाके भी सियासी गलियारों में सुनाई दिये. हरीश रावत के हरक सिंह रावत को लेकर दिए गए सांप और नेवले के बयान पर अब हरीश रावत और हरक सिंह रावत के पुराने साथी सुबोध उनियाल का बयान सामने आया है. जहां उन्होंने सांप और नेवले में से सांप कौन है इस पर हरीश रावत को घेरा है.
पढ़ें- हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
हरीश, हरक के पुराने साथी सुबोध उनियाल ने हरीश रावत के सांप और नेवले वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह बेहद हास्यास्पद बात है कि हरीश रावत खुद को सांप बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके बयान में साफ-साफ यह स्पष्ट हो रहा है कि वह खुद को सांप की संज्ञा दे रहे हैं. अब ऐसे में जनता उनके बारे में क्या सोचेगी और क्या सोचती है उनके ही बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना
वहीं, हरीश रावत और हरक सिंह रावत की नजदीकियों पर सुबोध उनियाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि कोई भी कहीं नहीं जा रहा है. उन्होंने हरक सिंह रावत की तरफ से पूरी तरह से विश्वसनीयता दिखाते हुए कहा हरक सिंह रावत बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही बने रहेंगे. उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें केवल खोखली अटकलें हैं.