ETV Bharat / city

राहुल गांधी के जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों के हो रहे इंटरव्यू, अविनाश पांडे परख रहे दम

उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों इंटरव्यू का दौर चल रहा है. आप सोच रहे होंगे कि कांग्रेस में कौन सी नौकरी निकली है जिसके इंटरव्यू हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं जनाब. राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप ये इंटरव्यू विधायक बनने की योग्यता परखने के लिए हो रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:27 PM IST

congress leader interview
कांग्रेस उम्मीदवारों का इंटरव्यू

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नेता इन दिनों हाथों में फाइल लिए लाइन में लगे हैं. अपडेटेड बायोडाटा के साथ कांग्रेस नेता इंटरव्यू दे रहे हैं. इंटरव्यू में विधायक बनने के लिए उनकी योग्यता को परखा जा रहा है.

कौन ले रहा है इंटरव्यू: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हेड अविनाश पांडे ये इंटरव्यू ले रहे हैं. अविनाश पांडे अभी तक उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों की विधानसभा सीटों से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दावेदारी पेश करने वाले उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं के इंटरव्यू ले चुके हैं.

इंटरव्यू में क्या हो रहा है: इंटरव्यू में टिकट के दावेदार की पूरी योग्यता जांची-परखी जा रही है. जैसे- उम्मीदवार टिकट की मांग क्यों कर रहा है. उसका बैकग्राउंड कैसा है. पार्टी में दावेदार की स्थिति क्या है. अनुशासन को लेकर उस दावेदार का रिकॉर्ड कैसा है. उस विधानसभा क्षेत्र जहां से दावेदार टिकट मांग रहा है, उसकी इमेज कैसी है. दावेदार ने पार्टी हित में क्या-क्या किया है. टिकट का दावेदार कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है या नहीं. दावेदार जिताऊ और टिकाऊ दोनों साबित होगा या नहीं. टिकट का दावेदार गुटबाज तो नहीं है. दावेदार पर परिवारवाद या भाई-भतीजावाद के आरोप तो नहीं हैं. उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे इन सभी चीजों को बहुत बारीकी से परख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब

किसके आदेश पर हो रहे हैं इंटरव्यू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आदेश पर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे ये इंटरव्यू ले रहे हैं. राहुल गांधी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिले. दरअसल 2016 में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तो कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को तब बहुत संकट झेलने पड़े थे.

2016 के विद्रोह से सबक लेना चाहते हैं राहुल गांधी: राहुल गांधी 2016 में उत्तराखंड कांग्रेस में हुए विद्रोह से सबक लेना चाहते हैं. भविष्य में वैसी स्थिति नहीं आए इसको लेकर राहुल गांधी सतर्क रहना चाहते हैं. इसीलिए राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बंटवारा से पहले टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू लेने को कहा है. राहुल गांधी चाहते हैं कि टिकट का दावेदार जिताऊ हो तो साथ में टिकाऊ भी हो.

किनका टिकट है पक्का: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे की इंटरव्यू प्रोसेस के बीच कुछ नेताओं के टिकट पक्के भी माने जा रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस से जिन लोगों के टिकट पक्के हैं उनमें वर्तमान 9 विधायक, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चार कार्यकारी अध्यक्ष, कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व मंत्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में सिर फुटव्वल: नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हेम आर्य, जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस

करीब 25 टिकट पक्के, 45 पर इंटरव्यू: इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड कांग्रेस के करीब 25 उम्मीदवारों के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट पक्के हैं. 45 सीटों के टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू से उम्मीदवार चुनने की कवायद जारी है. इंटरव्यू का काम आखिरी चरण में पहुंच चुका है. अब सिर्फ एक लोकसभा सीट की विधानसभा सीटों पर इंटरव्यू होने हैं.

राहुल गांधी का है साफ संदेश: 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली हुई थी. इसी दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की 30 मिनट तक बैठक ली थी. राहुल गांधी ने बैठक में साफ कहा था कि उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार चाहिए. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि भाई-भतीजावाद और परिवारवाद नहीं चलेगा. उत्तराखंड कांग्रेस की गुटबाजी से भी राहुल गांधी नाराज थे. राहुल गांधी का कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे को साफ संदेश है कि दबाव में किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने लिए साक्षात्कार, ज्वालापुर से 21 नेताओं ने की दावेदारी

जनता में जाएगा अच्छा संदेश: उत्तराखंड में कांग्रेस अगर राहुल गांधी के जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार वाली सोच पर खरी उतरती है तो इससे पार्टी भी मजबूत होगी. कांग्रेस इस बार साफ-सुथरी छवि और जनता में लोकप्रिय चेहरों को टिकट देकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अच्छा ट्रेंड भी सेट कर सकती है. साथ ही जनता में भी अच्छा संदेश जाएगा और उत्तराखंड के नेताओं को भी अच्छा काम करने का दबाव महसूस होगा.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नेता इन दिनों हाथों में फाइल लिए लाइन में लगे हैं. अपडेटेड बायोडाटा के साथ कांग्रेस नेता इंटरव्यू दे रहे हैं. इंटरव्यू में विधायक बनने के लिए उनकी योग्यता को परखा जा रहा है.

कौन ले रहा है इंटरव्यू: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हेड अविनाश पांडे ये इंटरव्यू ले रहे हैं. अविनाश पांडे अभी तक उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों की विधानसभा सीटों से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दावेदारी पेश करने वाले उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं के इंटरव्यू ले चुके हैं.

इंटरव्यू में क्या हो रहा है: इंटरव्यू में टिकट के दावेदार की पूरी योग्यता जांची-परखी जा रही है. जैसे- उम्मीदवार टिकट की मांग क्यों कर रहा है. उसका बैकग्राउंड कैसा है. पार्टी में दावेदार की स्थिति क्या है. अनुशासन को लेकर उस दावेदार का रिकॉर्ड कैसा है. उस विधानसभा क्षेत्र जहां से दावेदार टिकट मांग रहा है, उसकी इमेज कैसी है. दावेदार ने पार्टी हित में क्या-क्या किया है. टिकट का दावेदार कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है या नहीं. दावेदार जिताऊ और टिकाऊ दोनों साबित होगा या नहीं. टिकट का दावेदार गुटबाज तो नहीं है. दावेदार पर परिवारवाद या भाई-भतीजावाद के आरोप तो नहीं हैं. उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे इन सभी चीजों को बहुत बारीकी से परख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब

किसके आदेश पर हो रहे हैं इंटरव्यू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आदेश पर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे ये इंटरव्यू ले रहे हैं. राहुल गांधी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिले. दरअसल 2016 में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तो कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को तब बहुत संकट झेलने पड़े थे.

2016 के विद्रोह से सबक लेना चाहते हैं राहुल गांधी: राहुल गांधी 2016 में उत्तराखंड कांग्रेस में हुए विद्रोह से सबक लेना चाहते हैं. भविष्य में वैसी स्थिति नहीं आए इसको लेकर राहुल गांधी सतर्क रहना चाहते हैं. इसीलिए राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बंटवारा से पहले टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू लेने को कहा है. राहुल गांधी चाहते हैं कि टिकट का दावेदार जिताऊ हो तो साथ में टिकाऊ भी हो.

किनका टिकट है पक्का: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे की इंटरव्यू प्रोसेस के बीच कुछ नेताओं के टिकट पक्के भी माने जा रहे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस से जिन लोगों के टिकट पक्के हैं उनमें वर्तमान 9 विधायक, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चार कार्यकारी अध्यक्ष, कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व मंत्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में सिर फुटव्वल: नैनीताल विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हेम आर्य, जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस

करीब 25 टिकट पक्के, 45 पर इंटरव्यू: इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड कांग्रेस के करीब 25 उम्मीदवारों के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट पक्के हैं. 45 सीटों के टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू से उम्मीदवार चुनने की कवायद जारी है. इंटरव्यू का काम आखिरी चरण में पहुंच चुका है. अब सिर्फ एक लोकसभा सीट की विधानसभा सीटों पर इंटरव्यू होने हैं.

राहुल गांधी का है साफ संदेश: 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली हुई थी. इसी दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की 30 मिनट तक बैठक ली थी. राहुल गांधी ने बैठक में साफ कहा था कि उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार चाहिए. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि भाई-भतीजावाद और परिवारवाद नहीं चलेगा. उत्तराखंड कांग्रेस की गुटबाजी से भी राहुल गांधी नाराज थे. राहुल गांधी का कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे को साफ संदेश है कि दबाव में किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने लिए साक्षात्कार, ज्वालापुर से 21 नेताओं ने की दावेदारी

जनता में जाएगा अच्छा संदेश: उत्तराखंड में कांग्रेस अगर राहुल गांधी के जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार वाली सोच पर खरी उतरती है तो इससे पार्टी भी मजबूत होगी. कांग्रेस इस बार साफ-सुथरी छवि और जनता में लोकप्रिय चेहरों को टिकट देकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अच्छा ट्रेंड भी सेट कर सकती है. साथ ही जनता में भी अच्छा संदेश जाएगा और उत्तराखंड के नेताओं को भी अच्छा काम करने का दबाव महसूस होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.