देहरादून: उत्तराखंड में आज यानी सोमवार (31 जनवरी) से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. पहली से नवीं तक की कक्षाएं फिलहाल पूर्व की तरह बंद रहेंगी. इनमें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी. अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि, सभी सीईओ को इससे संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं.
कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी: सभी स्कूलों को कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा. अभी कुछ दिन पहले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय लिया था. इसके लिए कोविड 19 की एसओपी को भी संशोधित किया गया है.
ये हैं नियम: सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. तापमान या सर्दी जुकाम पाए जाने पर टेस्ट कराना होगा. मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा. क्लास रूम को सैनिटाइज किया जाएगा. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस आज महंगाई को लेकर जारी करेगी श्वेत पत्र, सचिन पायलट करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन
9वीं तक की क्लासेज ऑनलाइन होंगी: प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूल अभी बंद रहेंगे. हालांकि, इन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.
उत्तराखंड में अभी 30,790 लोग कोरोना संक्रमित: वहीं राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,184 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं रविवार को 2,260 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 30,790 हो गई है.