ETV Bharat / city

हालात को हराकर रेखा ने लिखी कामयाबी की इबारत, PM ने कृषि कर्मण पुरस्कार से किया सम्मानित

मुरैना जिले के जलालपुर गांव की रहने वाली महिला किसान रेखा त्यागी एक मिसाल से कम नहीं हैं. रेखा के पति की 17 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी रेखा के कंधों पर आ गई थी, अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाते हुए रेखा एक सफल किसान तो बनी है, बल्कि रेखा ने कृषि कर्मण पुरस्कार पाकर अपने गांव को भी पूरे देश में पहचान दिलाई हैं.

rekha-tyagi
हालात को हराकर रेखा ने लिखा कामयाबी की इबारत
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 10:51 PM IST

मुरैना: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस पर ईटीवी भारत ला रहा है आपके लिए खास पेशकश 'मिसाल', जिसमें हम आपको दिखा रहे हैं उत्तराखंड के साथ ही देशभर की महिला अचीवर्स की अनसुनी कहानियां. विभिन्न क्षेत्र में मिसाल बन चुकीं इन महिलाओं के संघर्ष की दास्तां.

कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है. रास्ते कितने भी कठिन हो, अगर हौसला और जुनून हो तो मंजिल पाने में कोई नहीं रोक सकता. मुरैना जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जलालपुर गांव की रहने वाली रेखा त्यागी ने ऐसी कामयाबी की इबारत लिखी है, जो बेहद खास और दूसरों के लिए मिसाल है.

हालात को हराकर रेखा ने लिखा कामयाबी की इबारत

पढ़ें- हर क्षेत्र में कायम कर रहीं 'मिसाल', हर महिला के अदम्य साहस को सलाम

17 साल पहले हुई थी पति की मौत

रेखा के पति की 17 साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद रेखा पर 3 बच्चों के साथ-साथ परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई. रेखा के पास आय का साधन सिर्फ खेतीबाड़ी थी. उससे भी आय सीमित होती थी, लेकिन रेखा हार नहीं मानी उसने अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए खुद खेती करने का फैसला किया. कृषि विभाग की मदद से रेखा ने उन्नत खेती के नए-नए तरीके बताए, जिससे खेती उसके लिए लाभ का धंधा साबित हुआ.

पढ़ें- मिसाल: छोटे से गांव से निकलकर मोनिका परिहार बनीं बॉल बैडमिंटन चैंपियन, विदेशों में लहराया तिरंगा

कृषि विभाग के अधिकारी रेह गए आश्चर्यचकित

साल 2015-16 में खरीफ की फसल में रेखा त्यागी ने वैज्ञानिक तरीके से बाजरे की फसल लगाई, जिसमें उसे रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त हुआ. सामान्य किसानों को जहां 5 से 6 क्विंटल प्रति बीघा उत्पादन प्राप्त होता है, वहीं रेखा त्यागी को 10 से 12 क्विंटल प्रति बीघा बाजरे का उत्पादन मिला. जिसे देखकर कृषि विभाग के अधिकारी रेखा त्यागी की मेहनत से आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने रेखा के खेत में बाजरे के उत्पादन को एक मॉडल के तौर पर जिले और संभाग के किसानों के लिए रखा.

पढ़ें- उत्तराखंडः मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जनगणना 2021 की तैयारियां शुरू

कृषि कर्मण पुरस्कार से किया गया रेखा को सम्मानित

कृषि विभाग ने रेखा त्यागी का नाम सफलतम किसानों की सूची में दर्ज कर शासन को भेजा. 2016 में भारत सरकार ने रेखा त्यागी को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा, जिसके तहत प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने दिल्ली में एक समारोह के दौरान रेखा त्यागी को दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. आज रेखा त्यागी का जीवन खुशियों से भरा है, रेखा ने अपनी दोनों बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम से की. वही उनका बेटा ग्वालियर में रहकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहा है.

मुरैना: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस पर ईटीवी भारत ला रहा है आपके लिए खास पेशकश 'मिसाल', जिसमें हम आपको दिखा रहे हैं उत्तराखंड के साथ ही देशभर की महिला अचीवर्स की अनसुनी कहानियां. विभिन्न क्षेत्र में मिसाल बन चुकीं इन महिलाओं के संघर्ष की दास्तां.

कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है. रास्ते कितने भी कठिन हो, अगर हौसला और जुनून हो तो मंजिल पाने में कोई नहीं रोक सकता. मुरैना जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जलालपुर गांव की रहने वाली रेखा त्यागी ने ऐसी कामयाबी की इबारत लिखी है, जो बेहद खास और दूसरों के लिए मिसाल है.

हालात को हराकर रेखा ने लिखा कामयाबी की इबारत

पढ़ें- हर क्षेत्र में कायम कर रहीं 'मिसाल', हर महिला के अदम्य साहस को सलाम

17 साल पहले हुई थी पति की मौत

रेखा के पति की 17 साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद रेखा पर 3 बच्चों के साथ-साथ परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई. रेखा के पास आय का साधन सिर्फ खेतीबाड़ी थी. उससे भी आय सीमित होती थी, लेकिन रेखा हार नहीं मानी उसने अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए खुद खेती करने का फैसला किया. कृषि विभाग की मदद से रेखा ने उन्नत खेती के नए-नए तरीके बताए, जिससे खेती उसके लिए लाभ का धंधा साबित हुआ.

पढ़ें- मिसाल: छोटे से गांव से निकलकर मोनिका परिहार बनीं बॉल बैडमिंटन चैंपियन, विदेशों में लहराया तिरंगा

कृषि विभाग के अधिकारी रेह गए आश्चर्यचकित

साल 2015-16 में खरीफ की फसल में रेखा त्यागी ने वैज्ञानिक तरीके से बाजरे की फसल लगाई, जिसमें उसे रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त हुआ. सामान्य किसानों को जहां 5 से 6 क्विंटल प्रति बीघा उत्पादन प्राप्त होता है, वहीं रेखा त्यागी को 10 से 12 क्विंटल प्रति बीघा बाजरे का उत्पादन मिला. जिसे देखकर कृषि विभाग के अधिकारी रेखा त्यागी की मेहनत से आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने रेखा के खेत में बाजरे के उत्पादन को एक मॉडल के तौर पर जिले और संभाग के किसानों के लिए रखा.

पढ़ें- उत्तराखंडः मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जनगणना 2021 की तैयारियां शुरू

कृषि कर्मण पुरस्कार से किया गया रेखा को सम्मानित

कृषि विभाग ने रेखा त्यागी का नाम सफलतम किसानों की सूची में दर्ज कर शासन को भेजा. 2016 में भारत सरकार ने रेखा त्यागी को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा, जिसके तहत प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने दिल्ली में एक समारोह के दौरान रेखा त्यागी को दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. आज रेखा त्यागी का जीवन खुशियों से भरा है, रेखा ने अपनी दोनों बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम से की. वही उनका बेटा ग्वालियर में रहकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.