देहरादून/दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने कहा लॉकडाउन कोरोना महामारी से लड़ने का इलाज नहीं है. उन्होंने कहा लॉकडाउन से कोराना की बात केवल आगे बढ़ी है. राहुल गांधी ने कहा आने वाले दिनों में सरकार की चुनौतिया बढ़ने वाली हैं. जिसके कारण सरकार को रणनीति बनाकर काम करने की जरुरत है.
लॉकडाउन पर राहुल गांधी की बड़ी बातें
- कोरोना में लॉकडाउन सिर्फ एक पॉज बटन है
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर बढ़ेगा कोरोना
- सरकार को इसके लिए कोरोना मॉडल बनाने की जरुरत
- लॉकडाउन खुलने से पहले सरकार करें पूरी तैयारी
- लॉकडाउन खुलने के बाद बीमारियां बढ़ेगी
- लॉकडाउन खुलने के बाद गरीब, मजदूरों की बढ़ेगी परेशानिां
- गोदाम से सामान लोगों तक नहीं पहुंच रहा है
- सरकार को सभी तक रोशन पहुंचाने की करनी होगी व्यवस्था
- कोरोना को हराने के लिए टेस्टिंग बढ़ानी होगी
- प्रवासी मजदूरों का दूसरे राज्यों में फंसना बड़ा मुद्दा है- राहुल
- कोरोनो का कंट्रोल नहीं किया जा सकता, इसे बस मैनेज किया जा सकता है: राहुल गांधी
- हमें जिंदगियों को बचाना होगा लेकिन अर्थतंत्र को भी देखना होगा
- 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों के खाते में डायरेक्ट पैसा दिया जाना चाहिए, क्योंकि इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी है
- सरकार इसके लिए कांग्रेस की न्याय योजना का नाम बदलकर इस्तेमाल कर लें
- कोरोना से लड़ने के लिए जारी 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज पर राहुल गांधी ने कहा कि पैसा स्पीड से राज्यों तक नहीं पहुंच रहा है
- 'लॉकडाउन' कोरोना वायरस का इलाज नहीं'
- 'राज्यों, मुख्यमंत्रियों को और ज्यादा अधिकार देने की जरूरत'
- 'प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार ने रणनीति बनाई होती तो ऐसा नहीं होता'
- 'बिना राशनकार्ड वालों को भी मिले खाना, न्याय योजना अपनाए सरकार'
- 'इमर्जेंसी सिचुएशन है, मिलकर लड़ना होगा'
- 'तत्काल कार्रवाई की जरूरत, देरी पड़ेगी भारी'