देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर तंज कसते हुए कहा जब भी कभी उत्तराखंड का इतिहास लिखा जाएगा तो शराब के दाम कम करने के लिए त्रिवेंद्र रावत का नाम उस किताब में जरूर लिखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने महंगाई और बेरोजागारी के मुद्दे पर कल से सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने की बात भी कही.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में जो धांधली और भ्रष्टाचार हुआ है उसके बावजूद भी सरकार परीक्षा को निरस्त नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री इस मामले में एसआईटी जांच की बात करते हैं, मगर परीक्षा निरस्त नहीं करते, जबकि सरकार परीक्षा में भ्रष्टाचार और धांधली की बात स्वीकार कर रही है.
पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों पर लगेंगे टैग
प्रीतम सिंह ने कहा इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. ऐसे में परीक्षा निरस्त करने की घोषणा सरकार क्यों नहीं कर रही है? प्रीतम सिंह ने कहा रोजगार देने की बात पर सरकार पीछे हटने का काम कर रही है. इससे सरकार पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं. उन्होंने महंगाई पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के अलावा दालों, सब्जियों, दूध और आटे के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे गरीब आदमी की कमर टूट गई है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तंज कसते हुए कहा त्रिवेंद्र सरकार ने एक शराब सस्ता करने का ऐतिहासिक काम किया है. जिसके कारण उनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा त्रिवेंद्र सरकार देव भूमि को शराब में डुबाने का काम कर रही है. प्रीतम सिंह ने ऐलान किया कि वे इन्हीं मुद्दों को लेकर कल से सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेंगे.