देहरादून: बंसत विहार थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग के मुख्य आरोपी शहजाद को वारंट बी पर तलब किया. इस दौरान आरोपी को रिमांड पर लेकर उसे ठिकानों पर गई. जहां से अवैध असलाह, 6 जिंदा कारतूस और ज्वेलरी बरामद की गई. आरोपी शहजाद के खिलाफ हरिद्वार, देहरादून में कई मामले पंजीकृत हैं.
देहरादून में पिछले महीने कई क्षेत्रों में बंद घरों में चोरी की घटनाओं के मद्देनजर डीआईजी के निर्देशन पर शातिर और चोरों की धरपकड़ के दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत वसंत विहार थाना पुलिस ने 14 दिसंबर को शहजाद गैंग के दो सदस्य दानिश और समीम को अवैध असलाहों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. तब इस गैंग का मुख्य सरगना शहजाद गिरफ्तारी से बचने के लिए रुड़की उप कारागार में 20 दिसंबर को अपनी जमानत तुड़वाकर कर जेल चला गया था. जिसके बाद बुधवार को बसंत विहार पुलिस ने शहजाद को वारंट भी पर तलब किया.
पढ़ें-गदरपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बंसत विहार थाना प्रभारी नवनीत सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी शहजाद शातिर किस्म का अपराधी है. उन्होंने बताया इस गैंग है जिसके खिलाफ हरिद्वार और देहरादून के कई थानों में मुकदमा दर्ज है.