देहरादून: पटेलनगर थाना पुलिस ने आईएसबीटी पर वॉल्वो बस में लैपटॉप चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को सेंट ज्यूस चौक पर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लैपटॉप बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा.
बता दें कि थाना पटेलनगर में पिछले कई दिनों से आईएसबीटी पर वॉल्वो बस में लैपटॉप चोरी होने की शिकायत आ रही थी. वरुण ठाकुर और ममता बजाज ने आईएसबीटी से अपने लैपटॉप चोरी होने की तहरीर थाना पटेलनगर में दी थी. जिसपर पटेल नगर पुलिस ने 3 टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पढ़ें: उत्तराखंडः चारधाम यात्रा शुरू होने में बचे 18 दिन और अभी चिन्हित किए जा रहे डेंजर जोन
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सेंट ज्यूस चौक के पास चेकिंग अभियान चलााय. इस दौरान दो युवक कार से आते दिखाई दिए. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की चेकिंग की. जिसमें से पुलिस ने 9 अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप बरामद किए. पकड़े गए युवक पुलिस को कोई भी कागज नहीं दिखा पाए, जिसपर दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया की विनय कुमार और भाग सिंह वॉल्वो बस में यात्रियों की रेकी कर उनके बैग से लैपटॉप चोरी करते थे. चोरी करने के बाद यात्रियों के बैग में टाइल्स आदि डाल देते थे. जिससे की पीड़ित लोगों को पता ने चल सके की उनका लैपटॉप चोरी हो गया है. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए लैपटॉप की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये है.