देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम का एलॉटमेंट भी कर दिया गया है. वहीं, उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशी के नाम जल्द ही घोषित करने की बात कह रही है.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा की सीट खाली हो गई है. इस खाली सीट पर निधन तिथि से 6 महीने के अंदर यानी नवंबर 2019 से पहले उपचुनाव कराकर खाली सीट को भरना है. लिहाजा नवंबर अंत तक चुनाव सम्पन्न हो सकता है.
पढ़ें: 33 मजदूरों से भरी मैजिक पलटी, 18 घायल
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि पिथौरागढ़ में होने वाले उपचुनाव के संबंध में ईवीएम का एलॉटमेंट उत्तर प्रदेश के बरेली हो गया है. ईवीएम को भेजने के लिए वहां के डीओ ने तैयारी कर ली है. साथ ही ईवीएम के सॉफ्टवेयर में मार्किंग भी कर दी गई है. ईवीएम के देहरादून पहुंचने के बाद इसकी एफएलसी भी कर दी जाएगी. जिसके बाद पिथौरागढ़ विधानसभा के जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि बीजेपी पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उम्मीदवार का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा. लेकिन प्रदेश नेतृत्व उम्मीदवार के लिए अपना एक सुझाव केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगा. इस आधार पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. जिसके बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां चल रही है. उपचुनाव के तिथियों की घोषणा होते ही कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी.