ETV Bharat / city

चैंपियन पर एक्शन के लिए आखिर दिल्ली का मुंह क्यों ताकता रहा बीजेपी प्रदेश संगठन?

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल होने के बाद पहले से ही निष्कासित चल रहे विधायक के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

चैंपियन
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 11:58 AM IST

देहरादून: 'सत्ता का मद' किसे कहते हैं इसकी बानगी बीते दिन बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिखी. वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश बीजेपी संगठन से बिगड़ैल विधायक पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन प्रदेश संगठन तबतक इस विवाद पर मुंह ढके सोया रहा जबतक सांसद अनिल बलूनी की इस पूरे मसले पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि, अनुशासनहीनता के लिए चैंपियन पहले से ही 3 महीने के लिए पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. ऐसे में उनपर पार्टी अब क्या कार्रवाई करेगी ये देखने वाली बात होगी.

बता दें कि बीजेपी विधायक चैंपियन का उत्तराखंड की अस्मिता को तार-तार करने वाला बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ये बिगड़ैल विधायक शराब के नशे में चूर होकर गालियां बकता दिखाई दे रहा था. जिसके बाद तमाम न्यूज चैनलों में ये मामला सुर्खियां बना रहा लेकिन, प्रदेश के किसी भी नेता का इस पूरे प्रकरण पर कोई बयान आया हो. ऐसे में प्रदेश संगठन की इस पूरे मसले पर चुप्पी कुछ और ही साबित कर रही थी. कुछ पत्रकारों ने इस मसले पर पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया चाही लेकिन, वे भी मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतराते नजर आए.

पढ़ें:केदारनाथ में अब रात-दिन होगा पुनर्निर्माण कार्य, मौसम को देखते हुए डीएम ने लिया बड़ा फैसला

वहीं, इस प्रकरण पर पहला बयान बीते दिन सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से आया. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने चैंपियन के इस वायरल वीडियो पर न सिर्फ आपत्ति जताई बल्कि उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की बात भी की. जिसके बाद प्रदेश संगठन की नींद टूटी और दोपहर करीब 3 बजे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ट्वीट कर इस बिगैड़ल विधायक को कारण बताओ नाटिस जारी करने की बात कही. ऐसे में सवाल उठता है कि इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी प्रदेश संगठन क्यों आलाकमान का मुंह ताकता रहा.

प्रदेश संगठन पर सवाल इसलिए भी है क्योंकि अनुशासनहीनता के चलते ये बिगड़ैल विधायक पहले से ही पार्टी से निष्कासित चल रहा है. ऐसे में फिर से चैंपियन को बीजेपी से निष्कासित करने की बात हजम नहीं होती है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, सांसद बलूनी ने आलाकमान से ये बात पक्की कर ली है कि विधायक को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा.

वहीं, ईटीवी भारत को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली सीआईएसएफ सुरक्षा को 10 दिनों के भीतर हटा लिया जाएगा. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में जो हथियार लेकर चैंपियन नशे में नाचते दिखाई दे रहे हैं उन्हें भी जब्त किया जा सकता है. ताकि इस तरह से कानून का मखौल उड़ाने वाले जनप्रतिनिधियों को साफ संदेश जा सके.

देहरादून: 'सत्ता का मद' किसे कहते हैं इसकी बानगी बीते दिन बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिखी. वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश बीजेपी संगठन से बिगड़ैल विधायक पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन प्रदेश संगठन तबतक इस विवाद पर मुंह ढके सोया रहा जबतक सांसद अनिल बलूनी की इस पूरे मसले पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि, अनुशासनहीनता के लिए चैंपियन पहले से ही 3 महीने के लिए पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. ऐसे में उनपर पार्टी अब क्या कार्रवाई करेगी ये देखने वाली बात होगी.

बता दें कि बीजेपी विधायक चैंपियन का उत्तराखंड की अस्मिता को तार-तार करने वाला बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ये बिगड़ैल विधायक शराब के नशे में चूर होकर गालियां बकता दिखाई दे रहा था. जिसके बाद तमाम न्यूज चैनलों में ये मामला सुर्खियां बना रहा लेकिन, प्रदेश के किसी भी नेता का इस पूरे प्रकरण पर कोई बयान आया हो. ऐसे में प्रदेश संगठन की इस पूरे मसले पर चुप्पी कुछ और ही साबित कर रही थी. कुछ पत्रकारों ने इस मसले पर पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया चाही लेकिन, वे भी मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतराते नजर आए.

पढ़ें:केदारनाथ में अब रात-दिन होगा पुनर्निर्माण कार्य, मौसम को देखते हुए डीएम ने लिया बड़ा फैसला

वहीं, इस प्रकरण पर पहला बयान बीते दिन सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से आया. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने चैंपियन के इस वायरल वीडियो पर न सिर्फ आपत्ति जताई बल्कि उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की बात भी की. जिसके बाद प्रदेश संगठन की नींद टूटी और दोपहर करीब 3 बजे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ट्वीट कर इस बिगैड़ल विधायक को कारण बताओ नाटिस जारी करने की बात कही. ऐसे में सवाल उठता है कि इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी प्रदेश संगठन क्यों आलाकमान का मुंह ताकता रहा.

प्रदेश संगठन पर सवाल इसलिए भी है क्योंकि अनुशासनहीनता के चलते ये बिगड़ैल विधायक पहले से ही पार्टी से निष्कासित चल रहा है. ऐसे में फिर से चैंपियन को बीजेपी से निष्कासित करने की बात हजम नहीं होती है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, सांसद बलूनी ने आलाकमान से ये बात पक्की कर ली है कि विधायक को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा.

वहीं, ईटीवी भारत को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली सीआईएसएफ सुरक्षा को 10 दिनों के भीतर हटा लिया जाएगा. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में जो हथियार लेकर चैंपियन नशे में नाचते दिखाई दे रहे हैं उन्हें भी जब्त किया जा सकता है. ताकि इस तरह से कानून का मखौल उड़ाने वाले जनप्रतिनिधियों को साफ संदेश जा सके.

उत्तराखंड की अस्मिता और अभद्र भाषा के प्रयोग बीजेपी के ही एक विधायक ने शराब के नशे में किए वीडियो वायरल हुआ और बीजेपी सहित एक बार फिर से विवादित विधायक चर्चाओं में आ गए  खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह का यह कोई पहला मामला नहीं था लिहाजा कयास यही लगाए जा रहे थे कि पहले से 3 महीने के लिए निष्कासित चल रहे कुंवर प्रणव के ऊपर आखिरकार पार्टी क्या कार्रवाई करेगी 


कल शाम तकरीबन 7:00 बजे यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होता रहा इतना ही नहीं सुबह तमाम न्यूज़ चैनलों ने इस पर लंबे चौड़े कार्यक्रम भी चला डालें लेकिन मजाल है कि प्रदेश के किसी भी नेता का कोई भी वक्तव्य आया हो ऊपर से नीचे तक तमाम नेताओं की चुप्पी एक बार फिर से सवाल खड़े कर रही थी ऐसा नहीं है कि इस बारे में पत्रकारों ने नेताओं से पूछने की कोशिश नहीं की लेकिन बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से कतराते रहे

पहला बयान लगभग 11:00 बजे दिल्ली से आया और वे था उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का अनिल बलूनी ने न केवल वीडियो की बात को स्वीकारा बल्कि दिल्ली से ही विधायक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की बात कह डाली उत्तराखंड के जो नेता विवादित विधायक पर बोलने से कतरा रहे थे अनिल बलूनी के बाद अचानक से सक्रिय हुए और लगभग 3:00 बजे के बाद पहला ट्यूट प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का आया सवाल यह उठता है कि दबंग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की इस करतूत पर जिसमें वह उत्तराखंड देवभूमि को गाली दे रहे थे उस पर क्यों कोई बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ



सवाल तो यह भी उठ रहा है कि क्या ऐसे मामले में भी पार्टी उन्हें निष्कासन का ही झुनझुना हाथ में थमा थी बहराल खबर यह है कि अनिल बलूनी ने पार्टी आलाकमान से यह बात पक्की कर ली है कि विधायक को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा । इसके साथ ही विधायक के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्यवाही होने जा रही है 



वो ये की ईटीवी भारत के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुँवर प्रणव को मिली सीआईएसएफ सुरक्षा 10 दिनों के अंदर हटा ली जाएगी इतना ही नही जल्द उनके हथियारों को जप्त करने करने के भी आदेश हो सकते है ताकि इस तरह से कानून का मखोल उड़ाने वालो के खिलाफ सख्त संदेश जा सके
Last Updated : Jul 11, 2019, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.